Share bazaar: शेयर बाजार में रही लगातार 5वें दिन भी तेजी, सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा, निफ्टी 24100 अंक के पार

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (17:00 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 855 अंक से अधिक के लाभ में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 24,100 अंक के पार पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के साथ कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।
 
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,000 अंक के ऊपर 79,408.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,081.85 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 273.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,125.55 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और नेस्ले शामिल हैं।
 
एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसका कारण बैंक का एकीकृत शुद्ध मार्च तिमाही में 7 प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसका कारण कंपनी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 2 प्रतिशत मजबूत हुआ। इससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: Stock Markets : शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। हांगकांग का बाजार बंद था। अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका शेयर बाजार 'गुड फ्राइडे' के कारण शुक्रवार को बंद रहे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) फिसला 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.71 प्रतिशत टूटकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 414.45 अंक की तेजी रही थी। शेयर बाजार शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के कारण बंद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

Former DGP murder case: हत्या करने से पहले पत्नी ने पूर्व डीजीपी के चेहरे पर फेंका था मिर्च पाउडर

Waqf Dispute: Supreme Court ने दी पश्चिम बंगाल हिंसा मामले में जांच को लेकर याचिका वापस लेने की अनुमति

कौन बनेगा वेटिकन का अगला पोप? यह 7 नाम हैं सबसे आगे

धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को 2 मई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश, जानें क्या है मामला

इंदौर में फिर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी, महिला को 4 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

अगला लेख