Share bazaar : विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में लौटी तेजी

सेंसेक्स में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पॉवर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 27 मार्च 2025 (11:20 IST)
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई जबकि पिछले सत्र में इनमें भारी गिरावट आई थी। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में लिवाली से शेयर बाजार में सुधार को समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी (Nifty) 48.65 अंक की बढ़त के साथ 23,535.50 अंक पर रहा।ALSO READ: Stock Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन लगातार रौनक, Tata से Adani तक इन शेयर में रही तेजी
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पॉवर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। सन फार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे।ALSO READ: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, ICICI बैंक बना टॉप गैनर
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का दूसरा हफ्ता, कब सुधरेंगे हालात?
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 73.84 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को लिवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,240.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

ट्रंप के कदम से वाहन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।
 
बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपए पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया।
 
वाहन कलपुर्जा व घटक विनिर्माताओं में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख