Share bazaar 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हुआ बंद, Sensex 1131 और Nifty 326 अंक चढ़ा

चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 मार्च 2025 (17:09 IST)
Share bazaar News: चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1131.31 अंक अर्थात 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,301.26 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 21 फरवरी को यह 75,311.06 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 325.55 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,834.30 अंक हो गया।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई जिससे आज बाजार को पंख लग गए। इससे मिडकैप 2.10 प्रतिशत मजबूत होकर 40,189.53 अंक और स्मॉलकैप 2.73 प्रतिशत की उड़ान भरकर 45,031.45 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4,159 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2815 में लिवाली जबकि 1221 में बिकवाली हुई, वहीं 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियां हरे जबकि अन्य 3 लाल निशान पर बंद हुईं।ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का दूसरा हफ्ता, कब सुधरेंगे हालात?
 
एशियाई बाजारों में मजबूती : विश्लेषकों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ते आशावाद और एशियाई बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी के साथ कारोबार किया। हालांकि अमेरिका में टैरिफ बढ़ोतरी, फेडरल रिजर्व के बुधवार को ब्याज दर पर आने वाले फैसले और मौजूदा भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 1.63, सीडी 2.76, ऊर्जा 0.59, एफएमसीजी 1.44, वित्तीय सेवाएं 2.09, हेल्थकेयर 1.87, इंडस्ट्रियल्स 2.79, आईटी 1.41, दूरसंचार 0.53, यूटिलिटीज 1.99, ऑटो 2.42, बैंकिंग 1.98, कैपिटल गुड्स 2.44, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.57, धातु 1.92, तेल एवं गैस 0.88, पावर 2.27, रियल्टी 2.95, टेक 1.01, सर्विसेज 1.52 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.32 प्रतिशत चढ़ गए।ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का पहला हफ्ता, क्या बाजार में है फ्रेश बाइंग का मौका?
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 0.97, जापान का निक्केई 1.20, हांगकांग का हैंगसेंग 2.46 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत मजबूत रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 439 अंक की तेजी के साथ 74,608.66 अंक पर पहुंच गया लेकिन ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से थोड़ी देर बाद ही 74,480.15 अंक के निचले स्तर तक टूट गया, वहीं इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 75,385.76 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 74,169.95 अंक के मुकाबले 1.53 प्रतिश्त उछलकर 75,301.26 अंक हो गया।ALSO READ: Sensex Opening: मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी का गिरना जारी
 
इसी तरह निफ्टी भी 154 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,662.25 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,599.20 अंक के निचले जबकि 22,857.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,508.75 अंक की तुलना में 1.45 प्रतिशत मजबूत होकर 22,834.30 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान रिलायंस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व की 1.43 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में जोमैटो 7.11, आईसीआईसीआई बैंक 3.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.07, टाटा मोटर्स 2.86, एलटी 2.77, सन फार्मा 2.49, एशियन पेंट 2.42, टाइटन 2.23, कोटक बैंक 2.10, एसबीआई 1.99, टाटा स्टील 1.88, अडानी पोर्ट्स 1.88, एनटीपीसी 1.75, और टीसीएस 1.58 प्रतिशत शामिल रही।
 
इनके अलावा अल्ट्रासिम्को 1.44, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.41, नेस्ले इंडिया 1.38, एचडीएफसी बैंक 1.36, पावरग्रिड 1.31, मारुति 1.22, बजाज फाइनेंस 1.16, इंफोसिस 1.15, ऐक्सिस बैंक 1.02, एचसीएल टेक 0.83, इंडसइंड बैंक 0.70 और आईटीसी के शेयर भी 0.39 प्रतिशत के लाभ में रहे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा

Murshidabad violence : मुख्यमंत्री ममता ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा क्षेत्र का दौरा, भाजपा पर लगाया सांप्रदायिक वायरस फैलाने का आरोप

हरियाणा को नहीं मिलेगा एक बूंद पानी, भगवंत मान सरकार ने पेश किया प्रस्ताव

डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई

Gujarat HSC Result : गुजरात बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कला और विज्ञान में कितने फीसदी छात्र हुए उत्‍तीर्ण

अगला लेख