Share Bazaar में बहार, Sensex 631 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 29 जनवरी 2025 (16:55 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (IT), पूंजीगत उत्पाद और औद्योगिक शेयरों में लिवाली आने से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सेंसेक्स (Sensex) 631 अंक और निफ्टी (Nifty) करीब 206 अंक चढ़कर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 76,532.96 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 698.32 अंक चढ़कर 76,599.73 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 205.85 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 23,163.10 पर पहुंच गया।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 355 और Nifty 93 अंक चढ़ा
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से जोमैटो ने लगभग 7 प्रतिशत की छलांग लगाई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही। इसके उलट आईटीसी होटल, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 234 और निफ्टी 92 अंक ऊपर चढ़ा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे। शंघाई और हांगकांग के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी का माहौल रहा था।ALSO READ: Thane: शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर महिला से ठगे 1.85 करोड़
 
ब्रेंट क्रूड फिसला और एफआईआई (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,920.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत गिरकर 76.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 535.24 अंक चढ़कर 75,901.41 और एनएसई निफ्टी 128.10 अंक बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जनसैलाब के चलते महाकुंभ में व्यवस्था चरमराने का डर, श्रद्धालुओं में VIP कल्चर को लेकर गुस्सा, कई जगह जाम

Delhi Assembly Elections : शराब घोटाला नई तरह की राजनीति, राहुल गांधी ने केजरीवाल को लपेटा, पटपड़गंज से डरकर भागे मनीष सिसोदिया

OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 87:13 का फॉर्मूला रद्द, मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण

अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से पटीं, NSG कमांडो ने संभाली रामलला की सुरक्षा, सुल्तानपुर हाईवे पर जाम

महाकुंभ में लाखों की नौकरी छोड़ साध्वी बनने पहुंची खूबसूरत एयरहोस्टेस, नाम है डिजा शर्मा, जानिए कौन हैं और कहां से आई हैं

सभी देखें

नवीनतम

NCB ने मध्यप्रदेश में 315 करोड़ के 4 हजार किलो नशीले पदार्थ नष्ट किए

कौन है चीन का AI चैंपियन DeepSeek जो दे रहा है ChatGPT को कड़ी चुनौती, जानिए किसने बनाया है DeepSeek

सैफ अली खान हमला मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

संगम पर अखाड़ों का अमृत स्नान, प्रशासन ने संभाला मोर्चा, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में

क्या महाकुंभ में 144 वर्ष का संयोग बना भगदड़ की एक बड़ी वजह?

अगला लेख