RBI की मौद्रिक नीति के बाद Share bazaar में आई तेजी, Sensex 592 और Nifty 205 अंक उछला

इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे और टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 जून 2025 (11:50 IST)
Share bazaar News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति (Monetary Policy) समिति के चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बाद शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। वृद्धि को समर्थन देने के लिए केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो दर (repo rate) में कटौती की है। इससे पिछले 2 मौद्रिक समीक्षा बैठकों में रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।ALSO READ: शेयरों में खरीदारी से Sensex 444 अंक चढ़ा, Nifty में भी आई 131 अंक की तेजी
 
आरबीआई की रेपो दर में कटौती की घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती नुकसान से उबर गया और 591.94 अंक की बढ़त के साथ 82,033.98 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 205.2 अंक चढ़कर 24,956.10 अंक पर रहा। ब्याज दर संवेदनशील क्षेत्रों में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिलेगी। रियल्टी सूचकांक 2.80 प्रतिशत चढ़ा जबकि वाहन सूचकांक में 1.14 प्रतिशत और बैंके सूचकांक में 0.98 प्रतिशत की तेजी आई। रेपो दर अब घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है। इससे वाहन, आवास और कॉर्पोरेट कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है। यह तीन साल में रेपो दर का सबसे निचला स्तर है।ALSO READ: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रही गिरावट, Sensex 200 और Nifty 61 अंक फिसला
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे।
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, वहीं हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: Share Market Today: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने के बाद शेयर बाजार में जोश, Sensex व Nifty में बढ़त
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 65.15 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 208.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

अब बगैर हेलमेट इंदौर में नहीं मिलेगा पेट्रोल, अस्‍पताल, मेडिकल केस में रहेगी छूट

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

अगला लेख