ब्याज दर कटौती से भी नहीं सुधरा बाजार, Sensex 198 अंक फिसला, Nifty में भी आई गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:23 IST)
Share Market Update : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा से स्थानीय शेयर बाजार निष्प्रभावी रहे और विदेशी कोषों की निकासी के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 198 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 43 अंक का नुकसान रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 197.97 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,860.19 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 582.42 अंक गिरकर 77,475.74 अंक पर आ गया था। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार तीसरा दिन रहा।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 43.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,559.95 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजार में गिरावट का लगातार तीसरा दिन रहा। इस तरह कारोबारी सप्ताह का समापन नकारात्मक दायरे में हुआ।
ALSO READ: Share Market : Sensex 319 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से आईटीसी के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। दरअसल, दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 7.27 प्रतिशत की गिरावट आने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
 
दूसरी तरफ, टाटा स्टील के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल का शेयर भी कंपनी का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़ने के बाद करीब चार प्रतिशत की उछाल दर्ज करने में सफल रहा। इसके अलावा जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
ALSO READ: Budget से पहले Share Bazaar में बहार, Sensex 741 अंक उछला, Nifty भी 23500 के पार
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ब्याज दर में कटौती से बाजार को कोई बड़ा आश्चर्य नहीं हुआ। निवेशकों को नए आरबीआई गवर्नर की टिप्पणियों में कुछ भी दिलचस्प नहीं लगा, जिसकी वजह से बैंकिंग, तेल एवं गैस, एफएमसीजी और बिजली शेयरों में लगातार मुनाफावसूली हुई। ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले रियल्टी और वाहन कंपनियों के कुछ शेयर सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के इरादे से ब्याज दरों में कटौती एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि नकदी बढ़ाने के प्रत्याशित उपाय न होने से निराश निवेशकों ने मुनाफावसूली की।
ALSO READ: Share Bazaar : लगातार तीसरे दिन तेजी, Sensex 227 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत
आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने पांच साल के बाद नीतिगत ब्याज दर में पहली कटौती करने का फैसला किया। रेपो दर में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती करके इसे 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट रही जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही। यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 74.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share bazaar: केंद्रीय बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 136 और Nifty 20 अंक चढ़ा
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 3,549.95 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 213.12 अंक गिरकर 78,058.16 अंक पर और एनएसई निफ्टी 92.95 अंक गिरकर 23,603.35 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर 2 और एक्जिट पोल्स, क्या हैं BJP के हाल

दिल्ली चुनाव में काउटिंग से पहले Operation Lotus, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर

उफनती नदियां, भयानक जंगल और फिर सपनों का अंत, अमेरिका से लौटे युवाओं की दर्दनाक दास्तान

Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला

New Income Tax Bill : नए आयकर विधेयक में नहीं होंगे लंबे वाक्य और प्रावधान, जानिए संसद में कब हो सकता है पेश

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में SI को पीटते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार जेलकर्मी निलंबित, दो अब भी फरार

विभिन्न मांगों को लेकर बैंक यूनियनों का 24 मार्च से 2 दिन की हड़ताल का आह्वान

एग्जिट पोल ने दिल्ली में बनाई भाजपा सरकार, CM पद पर इन 5 दिग्गजों की नजर

संजय राउत का दावा, सरकार की गुलामी कर रहा चुनाव आयोग, नहीं देगा सवालों के जवाब

कांग्रेस नेता ने यशवंत क्‍लब पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, क्‍लब सचिव ने भेजा नोटिस, कहा माफी मांगो यादवजी

अगला लेख