बिकवाली के दबाव में Sensex 1190 अंक फिसला, Nifty भी लुढ़का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (17:49 IST)
Share Market Update : वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर बृहस्पतिवार को कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तगड़ी बिकवाली होने से जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 361 अंक की गिरावट आई। 
 
विश्लेषकों ने कहा कि इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,190.34 अंक यानी 1.48 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 79,043.74 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर भी आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 पर आ गया।
ALSO READ: Share bazaar: महंगाई बढ़ने व FII की निकासी से टूटा बाजार, Sensex ने लगाया 984 अंक का गोता
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सप्ताह की मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार में बिकवाली का जोर रहा जिससे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और विवेकाधीन खर्च से जुड़े उपभोक्ता उत्पादों से जुड़े शेयरों में गिरावट आई।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से गिरावट के साथ बंद हुईं।
ALSO READ: Share bazaar: विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से Sensex 821 अंक टूटा, Nifty भी 258 अंक कमजोर
दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) लाभ में रहने वाला एकमात्र शेयर रहा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त पर रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
 
यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार प्रौद्योगिकी कंपनियों में बिकवाली के असर में गिरावट के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 7.78 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शु्द्ध खरीदारी की।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 73.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 और एनएसई निफ्टी 80.40 अंक बढ़कर 24,274.90 पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

बोइंग ने भारत में की छंटनी, 180 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

LIVE: पीएम मोदी ने दी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि

एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?

कैश कांड पर जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब, स्टोररूम से मिली नकदी पर किया बड़ा खुलासा

न्यू मेक्सिको में पार्क में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 15 घायल

अगला लेख