Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 330 अंक लुढ़का, Nifty में भी रही गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (18:16 IST)
Share Market Update : उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और 2 दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 330 अंक और निफ्टी में 113 अंक की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों ने रियल्टी, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में निवेश घटा दिया। विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
 
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों ने रियल्टी, तेल एवं गैस और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों में निवेश घटा दिया। विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 76,190.46 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 428.63 अंक गिरकर 76,091.75 पर आ गया था।
ALSO READ: Share Market : Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 113.15 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 23,092.20 पर बंद हुआ। इस तरह घरेलू शेयरों में पिछले दो दिनों से जारी तेजी थम गई। बीएसई के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी दर्ज की गई थी।
 
दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक क्षेत्र में रहे। हालांकि जापान का सूचकांक निक्की गिरावट पर रहा। बैंक ऑफ जापान ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 0.5 प्रतिशत कर दिया। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
ALSO READ: Share Bazaar में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, Sensex 241 अंक फिसला, Nifty भी 23500 के नीचे
अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी दर्ज की गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए कारोबारी प्रमुखों को अमेरिका में रियायती दरों पर अपने उत्पादों का निर्माण करने या फिर शुल्क लगाने की धमकी दी। इसके साथ ही ट्रंप ने तेल निर्यातक देशों सऊदी अरब और ओपेक से कच्चे तेल की कीमतें कम करने के लिए भी कहा।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत बढ़कर 78.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,462.52 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। पिछले सत्र में सेंसेक्स 115.39 अंक बढ़कर 76,520.38 और निफ्टी 50 अंक बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

MA पास ग्राम प्रधान रिंकू सिंह को गणतंत्र दिवस परेड का न्योता, 2 और ग्राम प्रधान जाएंगी दिल्ली

केजरीवाल ने क्यों कहा, CM योगी आदित्यनाथ करें अमित शाह का मार्गदर्शन

धार्मिक शहरों से शराब बंद कर रहे तो जुआ, सट्टा और स्मैक भी बंद करो, शराबबंदी पर बोले दिग्‍विजय सिंह

Republic Day Parade 2025 : कर्तव्य पथ पर होगा स्वदेशी नंदी घोष वाहन, जानिए कैसी दिखेगी परेड में इसकी झलक

Kerala : बाघ के हमले में महिला की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

अगला लेख