जीएसटी से चमका बाजार

Webdunia
गुरुवार, 4 अगस्त 2016 (18:16 IST)
मुंबई। अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र में एक दशक से प्रतीक्षित सबसे बड़े सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक के राज्यसभा में पारित होने के बाद भी निवेशक इसकी दरों को लेकर आशंकित दिखे। 
निवेशकों की सतर्कता के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.86 अंक अर्थात् 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,714.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6.25 अंक यानी 0.07 फीसदी ऊपर 8,551.10 अंक पर बंद हुआ। 
 
हालांकि बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशधारणा मजबूत रही। मिडकैप 0.38 फीसदी बढ़कर 12,487.58 अंक और स्मॉलकैप 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 12,127.78 अंक पर रहा।
 
भारत को एकीकृत बाजार बनाने के उद्देश्य से बुधवार को आजादी के बाद का सबसे बड़ा कर सुधार जीएसटी राज्यसभा में पारित हो गया। लेकिन, इसकी दरों पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। 
 
सरकार का कहना है कि इस पर फैसला जीएसटी प्रशासनिक परिषद् को करना है। इसे 01 अप्रैल 2017 से लागू करने की राह में कायम चुनौतियों को लेकर भी निवेशकों में आशंका व्याप्त है। इसके मद्देनजर जीएसटी के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया उत्साहजनक नहीं रही।
 
बैंक ऑफ इंगलैंड (बीओई) के वर्ष 2009 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी बाजारों में आई तेजी का भी सेंसेक्स और निफ्टी पर कुछ खास असर नहीं हुआ। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.07, जापान का निक्की 1.07, हांगकांग का हैंगसैंग 0.43, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 फीसदी मजबूत रहा।
 
इस दौरान बीएसई के 13 समूहों में तेजी तथा शेष सात में गिरावट देखी गई। रियल्टी समूह ने सर्वाधिक 2.25 फीसदी मुनाफा कमाया। साथ ही पावर, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल्स, बेसिक मटिरियल्स, दूरसंचार, ऑटो और धातु समूह के शेयर 1.53 फीसदी तक चढ़े। 
 
इनके अलावा ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह में 0.82 फीसदी तक की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,865 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,430 में लिवाली और 1,264 में बिकवाली हुई जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

महिला सैन्य अधिकारियों ने बताया पाकिस्तान में कहां, कैसे और किन जगहों पर किया हमला

पाकिस्तान के दावे की निकली हवा, भारत के 5 विमान मार गिराए, तथ्य-जांच में सामने आया झूठ

Operation Sindoor: भारत के अटैक के बाद रोने लगीं पाकिस्‍तान की न्‍यूज एंकर

पहलगाम हमले में पति को खोने वाली महिला बोली, उन 4 आतंकवादियों का भी किया जाए खात्मा

Operation Sindoor: भारत का एक्शन आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए, यह उसका अधिकार भी है

अगला लेख