सेंसेक्स 364 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (18:53 IST)
Share Market Update : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नीतिगत दर रेपो पर यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया, जिसके बाद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। इस बीच सेंसेक्स 364.06 अंक और निफ्टी 107.75 अंक चढ़कर बंद हुआ।
 
इस दौरान वित्तीय, रियल्टी और वाहन जैसी ब्याज दर को लेकर संवेदनशील रहने वाले क्षेत्रों में खासतौर से बढ़त हुई। कारोबारियों ने कहा कि एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मजबूत रुख से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 65,995.63 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 464.24 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 66,095.81 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 19,653.50 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व छह प्रतिशत, बजाज फाइनेंस चार प्रतिशत, टाइटन 2.98 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस और मारुति में भी उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के जोखिम को देखते हुए शुक्रवार को अपनी प्रमुख नीतिगत रेपो में कोई बदलाव नहीं किया। केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया कि वह कीमतों को लक्ष्य के करीब लाने के लिए बॉन्ड बिक्री का उपयोग करेगा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
 
यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में लाभ में थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 83.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स गुरुवार को 405.53 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 65,631.57 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 109.65 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 19,545.75 अंक रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,864.20 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल का नया दांव, अंबेडकर को लेकर नीतीश और नायडू को लिखा खत

प्रियंका गांधी बोलीं, अमित शाह की खाल बचाने के लिए साजिश

कांग्रेस सांसदों का ओम बिरला को पत्र, राहुल से धक्का मुक्की करने वालों पर हो कार्रवाई

नगालैंड की महिला भाजपा सांसद बोलीं, राहुल गांधी मेरे करीब आए और चिल्लाने लगे

भागवत बोले, भारतीय अल्पसंख्यकों की बात होती है लेकिन दूसरे देशों में हिन्दू अल्पसंख्यकों की बात नहीं होती

अगला लेख