Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स की 646 अंक की लंबी छलांग, रिलायंस के शेयर में जबर्दस्त उछाल

हमें फॉलो करें सेंसेक्स की 646 अंक की लंबी छलांग, रिलायंस के शेयर में जबर्दस्त उछाल
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (16:41 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में जोरदार उछाल से गुरुवार को सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब 7 प्रतिशत चढ़ गया। दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपए या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
 
अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपए में खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपए पर पहुंच गया था।
webdunia
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 8.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,344.95 रुपए के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही।
 
कारोबारियों ने कहा कि मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार लिवाली से घरेलू बाजारों में बड़ा लाभ दर्ज हुआ।
 
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा जापान के निक्की में लाभ रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।
 
वैश्विक बेंचमार्क 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 40.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Triumph Rocket 3 GT : कोरोनाकाल में 'रोमांच' पैदा करेगी सबसे दमदार बाइक, कीमत 18.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स