सेंसेक्स 440 अंक उछला

Webdunia
मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (19:09 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक मंगलवार को 440 अंक से अधिक उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर 28,343.01 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 137 अंक सुधरकर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के अनुसार, आज चौतरफा लाभ देखा गया।
 
बाजार आज पूरे दिन लाभ में रहा। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 440.35 अंक या 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,343.01 अंक पर बंद हुआ। 23 जुलाई 2015 के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान यह 28,010.66 से 28,478.02 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स सोमवार को  120.41 अंक मजबूत हुआ था।
 
इस साल 11 जुलाई के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है। उस दिन यह 499.79 अंक मजबूत हुआ था। कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
 
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 136.90 अंक या 1.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,744.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,750.60 अंक तक चला गया था। यह 15 अप्रैल 2015 के बाद उच्च स्तर है। उस समय यह 8,750.20 अंक पर बंद हुआ था।
 
वाहन कंपनियों के शेयर चमक में रहे। बिक्री बढ़ने की उम्मीद में कंपनियों ने लिवाली की और बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प, टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.09 प्रतिशत तक मजबूत हुए। वैश्विक स्तर पर एशिया के अधिकतर बाजारों में मजबूती रही। हांगकांग का हैंगसेंगे 0.85 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत, सिंगापुर 0.06 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि जापान के निक्की में गिरावट रही।
 
शुरुआती कारोबार में फ्रांस, जर्मनी, लंदन के बाजारों में मजबूती देखने को मिली। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, गेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, ल्यूपिन, टीसीएस, ओएनजीसी, इंफोसिस, आईटीसी लि. तथा सिप्ला शामिल हैं। सेंसेक्स में भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही जिसका शेयर 2.82 प्रतिशत नीचे आया। (भाषा)  
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख