ब्याज दरों के स्थिर रहने से गिरा बाजार

Webdunia
मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (19:48 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को यथावत रखने से हतोत्साहित निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण मंगलवार को शेयर बाजार की पिछले तीन दिनों की तेजी थम गई।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.41 अंक अर्थात 0.35 फीसदी उतरकर 28,085.16 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.10 अंक यानी 0.38 फीसदी टूटकर 8700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8,678.25 अंक पर बंद हुआ।
 
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखी है। इससे मांग को समर्थन देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे निवेशकों को निराशा हाथ लगी और उनकी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर बंद हुए। 
 
हालांकि अमेरिका में जारी रोजगार के मजबूत आंकड़ों से विदेशी बाजारों में कायम तेजी से घरेलू बाजार को कुछ खास समर्थन नहीं मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.34, जापान का निक्की 0.69, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.62 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.72 फीसदी चढ़ा, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.13 फीसदी गिरावट रही।
 
बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे मिडकैप 0.35 फीसदी उतरकर 12,779.97 अंक और स्मॉलकैप 0.45 फीसदी टूटकर 12,338.22 अंक पर रहा। 
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 106.5 अंकों की तेजी के साथ 28,289.22 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा, लेकिन मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद बिकवाली शुरू हुई और यह गिरता हुआ बीच सत्र बाद 27,956.77 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। संभलने की कोशिशों के बावजूद अंत में पिछले दिवस के 28,182.57 अंक की तुलना में 97.41 अंक उतरकर 28,085.16 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी भी 16.45 अंक की बढ़त के साथ 8,727.80 अंक पर खुला और कुछ देर बाद 8,728.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद यह 8,638.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8711.35 अंक के मुकाबले 33.10 अंक फिसलकर 8,678.25 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2887 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1572 में बिकवाली और 1182 में लिवाली हुई जबकि 133 स्थिर रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

पश्चिम बंगाल के हुगली में पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, साल 1980 में पर्यटक वीजा पर आई थी भारत

शिरडी साईबाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

MP के मंत्री का बयान, बलात्कार के आरोपी को पैर में नहीं, सीने में गोली मारनी चाहिए थी

भारत-पाक तनाव के बीच समुद्री हलचल तेज, नौसेना ने अरब सागर में जारी किया Navigation Alert

UP में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, CM योगी ने दिए निर्देश, जानिए किन्‍हें मिलेगा लाभ...

अगला लेख