Share Market Record High : शेयर बाजार में ऑल-टाइम हाई, सेंसेक्स 82,135 और निफ्टी 25,151 के रिकॉर्ड स्तर पर हुआ बंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में लिवाली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (18:22 IST)
Share Market Today :  दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में लिवाली आने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 349 अंक उछला जबकि निफ्टी ने 100 अंकों की बढ़त दर्ज की। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 349.05 अंक यानी 0.43 प्रतिशत उछलकर 82,134.61 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। यह बढ़त का लगातार आठवां सत्र रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 500.27 अंक चढ़कर 82,285.83 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
ALSO READ: रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी लगातार 11वें सत्र में बढ़त पर रहा। निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,151.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 140.55 अंक चढ़कर 25,192.90 के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक चार प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, मारुति और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी बढ़त पर रहे।
 
रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का निदेशक मंडल 5 सितंबर को एक पर एक बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। इस घोषणा के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब दो प्रतिशत की तेजी आई। इसके उलट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट पर रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,347.53 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत गिरकर 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 73.80 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 और एनएसई निफ्टी 34.60 अंक बढ़कर 25,052.35 पर बंद हुआ था। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू

किसान बढ़ाएंगे भाजपा की मुश्किल, 15 सितंबर को उचाना में महापंचायत

6 देश जहां खुलेआम चलता है देह व्यापार, विज्ञापन देकर कस्टमर बुलाती हैं सेक्स वर्कर

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच में भेड़िए का आतंक, संभल में किसने किया 4 लोगों पर हमला

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बना दबाव, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

TMC में आई दरार, सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा, इस बात से हैं नाराज...

बिहार में बड़ा हादसा, मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, 2 हिस्सों में बंटी ट्रेन

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

अगला लेख