नए साल के पहले दिन सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा

Webdunia
सोमवार, 1 जनवरी 2024 (19:28 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में नए साल के पहले दिन की शुरुआत कुछ हल्की रही और बीएसई सेंसेक्स 32 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 10.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ।
 
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में ऊर्जा, सेवा और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में कुछ तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स हल्की शुरुआत के बाद 31.68 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,271.94 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड स्तर 72,561.91 अंक तक गया। नीचे में 72,031 अंक तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.50 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 लाभ में, जबकि 28 नुकसान में रहे। बीते वर्ष 2023 में बीएसई सेंसेक्स 11,399.52 अंक यानी 18.73 प्रतिशत और निफ्टी 3,626.1 अंक यानी 20 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
विश्लेषकों के अनुसार, प्रमुख शेयर सूचकांकों में उतार-चढ़ाव रहा। इसका कारण यह है कि वैश्विक संकेतक के अभाव में कारोबारी कोई निर्णय करने की स्थिति में नहीं दिखे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद, वैश्विक स्तर पर महंगाई में कटौती, बॉन्ड प्रतिफल के नरम होने के बीच बाजार ने मजबूती दिखाई। लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। इसका कारण लाल सागर में संकट को लेकर अल्पकाल में वैश्विक आपूर्ति और माल ढुलाई लागत को लेकर जोखिम है।
 
इस सप्ताह, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा जारी होगा। इससे 2024 में नीतिगत दर में कटौती को लेकर स्थिति साफ होगी। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।
 
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं। सकारात्मक वृहद आर्थिक परिदृश्य के साथ मझोली और छोटी कंपनियों से संबद्ध सूचकांकों की स्थिति मजबूत रही। हालांकिनिजी बैंकों में स्थिति उलट थी। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.73 प्रतिशत और मिडकैप 0.54 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
एशियाई और यूरोपीय बाजार सोमवार को नए साल के मौके पर बंद रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 170.12 अंक और निफ्टी 47.30 अंक टूटकर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

MP : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरपंच सहित 8 लोगों पर FIR

CBI ने JPSC भर्ती घोटाले में 12 साल बाद 60 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

क्या शिंदे पर बनाया गया दबाव, कांग्रेस का नया बयान

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

अगला लेख