रिकॉर्ड छूकर फिसला सेंसेक्स

Webdunia
मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (16:43 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर नए शिखर पर खुलने वाले घरेलू शेयर बाजार दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफा वसूली के दबाव में पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: मामूली गिरावट में बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार कारोबार के दौरान 10 हजार अंक के जादुई अंक को छूने में कामयाब रहा। 
 
अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने का लाभ भी घरेलू शेयर बाजार को मिला। निफ्टी 44.15 अंक की तेजी के साथ 10,010.55 अंक पर खुला और खुलते ही 10,011.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के दबाव में एक समय यह 9,949.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसल गया था। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले महज 0.02 प्रतिशत यानी 1.85 अंक की गिरावट के साथ 9,964.55 अंक पर रहा। यूरोप में आरंभिक कारोबार में अधिकतर शेयर बाजारों के लाल निशान में रहने से भी घरेलू स्तर पर उत्तरार्द्ध में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.84 अंक की छलांग लगाता हुआ 32,350.71 अंक पर खुला और खुलते ही 32,374.30 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में यह भी 32,196.86 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया था, लेकिन बाद में नुकसान कुछ कम करते हुए अंतत: 0.05 प्रतिशत यानी 17.60 अंक की गिरावट में 32,228.75 अंक पर बंद हुआ।
 
दूरसंचार और धातु समूहों में निवेशकों ने सबसे ज्यादा विश्वास दिखाया, जबकि इंडस्ट्रियल्स और पूंजीगत वस्तुओं के समूहों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। सेंसेक्स में ल्युपिन ने सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा मोटर्स के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़के, वहीं एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.76 प्रतिशत चढ़े। 
 
बीएसई में कुल 2,842 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,466 के शेयर गिरावट में, 1,209 के बढ़त में और 167 के अपरिवर्तित बंद हुए। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में ज्यादा तेजी रही। विशेषकर निवेशकों ने मझौली कंपनियों जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की बढ़त में 15,312.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत की बढ़त में 16,054.25 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

शहरी गैस कंपनियों पर कसा शिकंजा, एक समान रेट पर मिलेगी पाइपलाइन से रसोई गैस

उत्तराखंड का निवेश उत्सव एक्स पर पहले नंबर हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया यूसर्ज ने CM धामी को बताया कुशल प्रशासक

रांची को मिलेगी विकास की सौगात, हेमंत सोरेन ने दी दो फ्लाईओवर और सड़क को मंजूरी

जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला

अगला लेख