Closing Bell : सेंसेक्स 415 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,700 के ऊपर हुआ बंद, आईटी, ऑटो, पावर शेयरों में रही तेजी

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2023 (16:47 IST)
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में आईटी, बैंकिंग और वाहन कंपनियों में लिवाली तेज होने से सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 415.49 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़त के साथ 60,224.46 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला था और पूरे कारोबारी सत्र में इसने बढ़त बनाए रखी। एक समय तो यह 690 अंक तक उछल गया था। 
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.10 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 17,711.45 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती रहने से घरेलू बाजारों को समर्थन मिला। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से भी घरेलू निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.79 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व के भी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
 
दूसरी तरफ टाटा स्टील के शेयर में 1.22 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा एलएंडटी, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट को भी नुकसान उठाना पड़ा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में अडाणी समूह के शेयरों में जारी गिरावट के अलावा फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की आशंका बाजार पर हावी थी। लेकिन अब ये आशंकाएं काफी हद तक दूर हो गई हैं जिससे तेजड़ियों का दबदबा दिख रहा है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में बढ़ थी। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पिछले दो माह के उच्चस्तर पर बंद हुए थे जिससे तमाम बाजारों को मजबूती मिली।
 
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में फिर से पूंजी लगाना शुरू कर दिया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 246.24 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। घरेलू बाजार होली त्योहार से जुड़े समारोहों के चलते मंगलवार को बंद रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख