दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (18:41 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्थानीय बाजार में रिलायंस, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे। बीएसई का सेंसेक्स 0.19 प्रतिशत यानी 52.51 अंक लुढ़ककर 27,235.66 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.18 फीसदी यानी 14.80 अंक की गिरावट में 8,398 अंक पर रहा।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जबकि ब्रेग्जिट पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भाषण से पहले सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। इसके अलावा बाजार पर अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के उस बयान का भी असर दिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि डॉलर जरूरत से ज्यादा मजबूत है और इससे अमेरिकी कंपनियों की प्रतिस्पर्धी क्षमता कमजोर हुई है। इस बयान के बाद डॉलर, कच्चा तेल तथा शेयर बाजारों पर दबाव दिखा। हालांकि सुरक्षित निवेश मानी जाने वाले सोने में तेजी रही।
 
डॉलर तथा कच्चा तेल की गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा, जहां एनर्जी, धातु तथा तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक सबसे ज्यादा फिसले। एशियाई बाजारों की शुरुआती तेजी से बल पाकर सेंसेक्स 42.65 अंक की बढ़त में 27,331.82 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 27,381.43 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बिकवाली के दबाव में पहले घंटे के कारोबार में ही यह लाल निशान में आ गया। रिफाइनिंग तथा पेट्रोकेमिकल समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सोमवार शाम जारी अच्छे तिमाही परिणाम के बावजूद सेंसेक्स की कंपनियों में उसमें सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।
 
एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट देखी गयी। इसके बाद पूरे दिन बाजार हरे निशान में नहीं लौट सका। कारोबार के दौरान 27,179.19 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 52.51 अंक नीचे 27,235.66 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक़स की तरह ही रहा। यह 2.25 अंक चढ़कर 8,415.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,440.90 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,378.30 अंक के न्यूनतक स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 14.80 अंक फिसलकर 8,398 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों के उलट छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत चढ़कर 12,804.78 अंक पर पहुंच गया, वहीं, मिडकैप 12,672.79 अंक पर स्थिर रहा। बीएसई में कुल 2,921 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,366 में तेजी तथा 1,378 में गिरावट देखी गयी जबकि 177 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

दिल्ली में कानून व्यवस्था का सवाल, भाजपा और आप में सियासी संग्राम

संभल में 10 दिसंबर से बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इन रास्तों पर जाने से बचें

अगला लेख