मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2017 (18:33 IST)
मुंबई। दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत यानी 14.04 अंक फिसलकर 31,297.53 अंक पर बंद हुआ। नेशनल सटॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 0.04 प्रतिशत की ही गिरावट रही। यह 4.05 अंक उतरकर 9,653.50 अंक पर रहा।
 
दोनों शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी हुई थी। सेंसेक्स 80.96 अंक चढ़कर 31,392.53 अंक पर खुला और यही इसका दिन का उच्चतम स्तर भी रहा। दोपहर से पहले के कारोबार में यह हरे निशान में बना रहा। लेकिन, दोपहर बाद हुई मुनाफावसूली के दबाव में 31,261.49 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 14.04 अंक नीचे 31,297.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में गिरावट और 14 में बढ़त रही। पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा दो प्रतिशत टूटे। सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स में देखी गई। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़े।
 
निफ्टी भी 12.95 अंक की बढ़त में 9,670.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,676.50 अंक के साथ दिन के उच्चतम और 9,643.75 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ पिछले दिनों की तुलना में 4.05 अंक फिसलकर 9,653.50 अंक पर बंद हुआ। इसकी 51 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये जबकि शेष 25 के शेयर टूट गए।
 
बीएसई में कुल 2,828 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,469 के शेयर गिरावट में और 1,205 के बढ़त में रहे। अन्य 154 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये अपरिवर्तित बंद हुए। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत और मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 15,679.72 अंक पर और स्मॉलकैप 14,845.29 अंक पर रहा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अगला लेख