Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 17,650 के पार
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (10:57 IST)
मुंबई। संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक उछल गया तथा निफ्टी 17,650 को पार गया।
 
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 416.56 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 59,279.13 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 117.95 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,694.80 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त में देखे गए। वही दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा और विप्रो के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे।
 
वही एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 89.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना प्रभावित टॉप 10 देशों में से 6 यूरोप के, प्रतिबंध क्यों हटा रहे हैं यूरोपीय देश...