निवेशकों की सतर्क लिवाली से शेयर बाजार में रही मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (17:13 IST)
Share Market Update : अमेरिका और भारत में नवंबर के महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की सतर्क लिवाली से आज शेयर बाजार मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.09 अंक बढ़कर 81,526.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31.75 अंक की बढ़ोतरी लेकर 24,641.80 अंक हो गया।
 
इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,084.73 अंक और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत चढ़कर 57,703.48 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4095 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2145 में तेजी जबकि 1840 में गिरावट रही वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 23 कंपनियां लाल जबकि 26 हरे निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
ALSO READ: Share Market Today: ठोस संकेतकों के अभाव में Sensex व Nifty स्थिर रुख के साथ बंद
बीएसई में सर्विसेज, पावर, बैंकिंग और यूटिलिटीज की 0.35 प्रतिशत तक गिरावट को छोड़कर अन्य 17 में तेजी रही। इस दौरान एफएमसीजी 0.34, इंडस्ट्रियल्स 0.40, आईटी 0.35, ऑटो 0.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.59 और टेक समूह के शेयर 0.35 प्रतिशत चढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.77 प्रतिशत गिर गया। वहीं जर्मनी का डैक्स 0.09, जापान का निक्केई 0.01 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.29 प्रतिशत मजबूत रहा।
 
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 58 अंक की तेजी के साथ 81,568.39 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 81,383.42 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। वहीं मजबूत लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 81,742.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,510.05 अंक के मुकाबले 0.02 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,526.14 अंक हो गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 24,620.50 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,583.85 अंक के निचले जबकि 24,691.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,610.05 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत उठकर 24,641.80 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: बिकवाली के दबाव में Sensex 200 अंक टूटा, Nifty में भी रही गिरावट
इस दौरान सेंसेक्स की बढ़त पर रहने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस 2.61, नेस्ले इंडिया 1.23, बजाज फिनसर्व 1.20, एशियन पेंट 1.17, अल्ट्रासिमको 1.04, इंफ़ोसिस 1.03, मारुति 0.71, भारती एयरटेल 0.43, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.31, सन फार्मा 0.29, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.22, टाटा स्टील 0.17 और इंडसइंड बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
ALSO READ: RBI के इस फैसले से थमी तेजी, Sensex टूटा, Nifty में भी गिरावट
वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील 1.30, अडाणी पोर्ट्स 1.25, एनटीपीसी 0.88, एसबीआई 0.70, रिलायंस 0.53, टेक महिंद्रा 0.53, एक्सिस बैंक 0.52, एचडीएफसी बैंक 0.32, आईसीआईसीआई बैंक 0.23, एचसीएल टेक 0.22, एलटी 0.14, टाटा मोटर्स 0.13, टाइटन 0.12, पावरग्रिड 0.11, टीसीएस 0.10, आईटीसी 0.03 और कोटक बैंक के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

Airtel : 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगी SIM, एयरटेल ने 16 शहरों में शुरू की सुविधा, जानिए क्या करें

Stock Market : 2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

Gold Price : क्या अक्षय तृतीया पर 1 लाख के पार पहुंच जाएगा सोना, किन कारणों से बढ़ सकती हैं कीमतें

आंबेडकर जयंती पर इंदौर में दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस आकर किया ये काम

अगला लेख