बैंकों की चिंता में पहले दिन लुढ़का बाजार

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2017 (18:14 IST)
मुंबई। साल के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। बैंकों द्वारा ऋण पर ब्याज दरें घटाने से उनका  मुनाफा घटने की चिंता में निवेशकों ने बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली की। इससे अन्य  समूहों के लिए निवेश धारणा सकारात्मक रहने के बावजूद बीएसई का सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत यानी 31.01 अंक  लुढ़ककर 26,595.45 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.08 प्रतिशत यानी 6.30  अंक की गिरावट के साथ 8,179.50 अंक पर रहा। 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा देना बैंक ने 01 जनवरी से  अपनी ऋण ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है तथा प्रतिस्पर्द्धा में बने रहने और सरकार की  अपेक्षा पर खरे उतरने की होड़ में अन्य बैंकों के भी ऐसा करने की उम्मीद है। इससे निवेशकों को डर है कि बैंकों का  मुनाफा कम हो सकता है। 
 
बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों पर दबाव इस कदर था कि सेंसेक्स में लाल निशान में रहने वाली शीर्ष आठ में से पाँच  कंपनियाँ बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की रहीं। एचडीएफसी में सबसे ज्यादा 3.42 प्रतिशत की गिरावट रही। भारतीय स्टेट  बैंक के शेयर 2.46 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 1.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 0.73 प्रतिशत तथा एचडीएफसी  बैंक के 0.57 प्रतिशत टूट गए। 
 
बीएसई में भी सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली चार कंपनियाँ भी क्रमश: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (5.23  प्रतिशत), एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा (2.49 प्रतिशत) तथा एसबीआई रहीं। हालाँकि, बाजार में कुल मिलाकर धारणा  सकारात्मक रही। सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियाँ हरे निशान में तथा 14 लाल निशान में रहीं। 
 
बीएसई की शीर्ष 100 तथा शीर्ष 200 कंपनियों के सूचकांक के साथ मंझोली तथा छोटी कंपनियों के सूचकांक में 1.20  प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी। मिडकैप सूचकांक 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,131.40 अंक पर स्मॉलकैप  1.20 प्रतिशत चढ़कर 12,190.15 अंक पर पहुँच गया। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

मैं तो दादाजी के दरवाजे का दरबान हूं- शिवानन्द महाराज

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

Share bazaar : विदेशी पूंजी की निकासी से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

अगला लेख