Stock Market : शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, बड़ी बिकवाली से निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे

Webdunia
बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (16:43 IST)
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर चल रही बैठक का निर्णय आने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक समेत 23 कंपनियों में चार प्रतिशत तक की गिरावट से आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की गिरावट रही, वहीं बड़ी बिकवाली से निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ रुपए टूट गए। 
 
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 796 अंक अर्थात 1.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 67 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 66800.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 231.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत लुढ़ककर 20 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 19901.40 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.33 प्रतिशत की गिरावट लेकर 32,313.01 अंक और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत टूटकर 37,410.50 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3803 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2110 में बिकवाली जबकि 1550 में लिवाली हुई वहीं 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 39 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 11 तेजी पर रही।
 
बीएसई के सभी 18 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 1.39, सीडी 0.57, ऊर्जा 0.75, एफएमसीजी 0.42, वित्तीय सेवाएं 1.39, हेल्थकेयर 0.56, इंडस्ट्रियल्स 0.41, आईटी 0.47, दूरसंचार 0.95, ऑटो 0.51, बैंकिंग 1.05, कैपिटल गुड्स 0.41, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.41, धातु 1.25, तेल एवं गैस 0.68, रियल्टी 1.20, टेक 0.47 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत लुढ़क गये।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.74 और जर्मनी का डैक्स 0.62 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत गिर गया। कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 517 अंक का गोता लगाकर 67,080.18 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 67,294.16 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
बिकवाली होने से यह लगातार गिरता हुआ दोपहर बाद 66,728.14 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 67,596.84 के मुकाबले 1.18 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,800.84 अंक पर आ गया।
 
इसी तरह निफ्टी भी 153 अंक गिरकर 19,980.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 20,050.65 अंक के उच्चतम जबकि 19,878.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 20,133.30 अंक की तुलना में 1.15 प्रतिशत टूटकर 19,901.40 अंक पर रहा।
 
इस दौरान सेंसेक्स की गिरावट पर रही 23 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक ने सबसे अधिक 4.00 प्रतिशत का नुकसान उठाया। साथ ही जेएसडब्ल्यूएस स्टील 2.60, रिलायंस 2.21, अल्ट्रासिमको 1.94, टाटा स्टील 1.65, मारुति 1.65, विप्रो 1.41, टेक महिंद्रा 1.18, इंडसइंड बैंक 1.14, भारती एयरटेल 1.02, टाइटन 0.96, एलटी 0.95, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.80, नेस्ले इंडिया 0.77, एचसीएल टेक 0.68, एसबीआई 0.48, टाटा मोटर्स 0.36, आईसीआईसीआई बैंक 0.34, कोटक बैंक 0.31, बजाज फिनसर्व 0.28, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.27, बजाज फाइनेंस 0.07 और इंफोसिस के शेयर 0.07 प्रतिशत गिर गए।
 
पावरग्रिड 2.32, एशियन पेंट 0.61, सन फार्मा 0.45, आईटीसी 0.24, एक्सिस बैंक 0.22, एनटीपीसी 0.15 और टीसीएस के शयरों ने 0.05 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

Hathras stampede case : 100 करोड़ संपत्ति के स्वामी नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा, जानिए UP में स्थित 24 आश्रमों की सचाई

इंदौर के ACP को 'डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, CBI अधिकारी बताकर दी धमकी

Hemant Soren : झारखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राजनीतिक सफर

हेमंत सोरेन होंगे झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का चेहरा

असल परजीवी भाजपा है, कई क्षेत्रीय दलों को खा गई : रमेश

अगला लेख
More