भारतीय शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट...

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (09:30 IST)
दुनिया भर के बाजारों में जारी भारी बिकवाली का दबाव घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मंगलवार को करीब 1,275 अंक यानी 3.6 प्रतिशत गिरकर 34,000 अंक के नीचे चला गया। 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 1,274.35 अंक यानी 3.66 प्रतिशत गिरकर 33,482.81 अंक पर आ गया। रीयल्टी, टिकाऊ उपभोग, धातु और बैंकिंग सहित अन्य अलग-अलग क्षेत्रों के सूचकांकों में गिरावट रही। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 390.25 अंक यानी 3.65 प्रतिशत गिरकर 10,276.30 अंक पर रहा। निफ्टी 10,300 के नीचे आ गया।
 
पिछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1,526 अंक गिरावट देखी गई। जनवरी में इसमें 2,200 अंक से अधिक की तेजी रही थी।
 
क्यों गिरा बाजार : उल्लेखनीय है कि अमेरिकी बाजारों में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 1,175.2 अंक यानी 4.6 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 24,345.75 के स्तर पर बंद हुआ है। एक समय डाओ जोंस 1500 अंक टूट गया था।

एशियाई बाजारों में भारी गिरावट : ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में रिकॉर्ड गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी इसी तरह का रुख देखने को मिला। एशियाई बाजारों में टोक्यो 5 प्रतिशत से अधिक, हांग कांग 4 प्रतिशत और सिडनी 3 प्रतिशत, सिंगापुर 2.3 प्रतिशत, सियोल 3 प्रतिशत, ताईपाई 3.7 प्रतिशत और शंघाई 2.1 प्रतिशत गिरे।
 
ब्रोकरों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति को लेकर सतर्क रहने और डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपये के 29 पैसे कमजोर होने से भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के रुख को बल मिला।
 
पांच लाख करोड़ की पूंजी डूबी : बजट के बाद से ही शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। निवेशकों की पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी डूब गई। एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद दो सत्रों में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,150 अंक टूट चुका है। सेंसेक्स 309.59 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 34,757.16 अंक पर आ गया। आज की गिरावट से बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख