गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 117 अंक उछला

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (17:04 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच दूरसंचार एवं ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 116.76 अंक उछलकर 32,506.72 अंक पर पहुंच गया। 
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक चढ़कर 10,184.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी आई है, जबकि निफ्टी दो दिन बाद हरे निशान में रहा है। 
 
दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एयरटेल, ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। एयरटेल के शेयर करीब पांच प्रतिशत, रिलायंस के तीन प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के लगभग दो प्रतिशत की बढ़त में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी और 14 में गिरावट रही। सिप्ला और एक्सिस बैंक के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के। 
 
सेंसेक्स 21.90 अंक की बढ़त में 32,411.86 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 32,614.89 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद बिकवाली के दबाव में यह लाल निशान में उतरता हुआ 32,312.74 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसला, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बढ़त बनाने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.36 प्रतिशत यानी 116.76 अंक ऊपर 32,506.72 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स से ज्यादा मजबूती रही। यह 30.10 अंक चढ़कर 10,176.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,224.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,124.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.38 प्रतिशत यानी 38.30 अंक की बढ़त के साथ 10,184.85 अंक पर रहा। 
 
मझौली कंपनियों में निवेशकों का विश्वास ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,147.97 अंक पर पहुंच गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप भी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,096.55 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,852 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,428 लाल निशान में और 1,289 हरे निशान में बंद हुए जबकि 135 के शेयर स्थिर बंद हुये। (वार्ता) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख