शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 610 अंक उछला

Webdunia
सोमवार, 12 मार्च 2018 (17:38 IST)
मुंबई। दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिली तेजी की खबरों के बीच दूरसंचार, धातु और एफएमसीजी सहित सभी समूहों में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के जोर पकड़ने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 610.80 अंक की छलांग लगाकर 33,917.94 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 194.55 अंक की बढ़त के साथ 10,421.40 अंक पर बंद हुआ।


विदेशी बाजारों में रही तेजी के पीछे गत सप्ताह जारी हुए अमेरिका के रोजगार आंकड़ों का असर है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वहां रोजगार वृद्धि तो डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर रही है, लेकिन वेतन वृद्धि काफी धीमी रही है। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा इस माह होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना क्षीण हो गई है।

अमेरिकी आंकड़ों के बाद सोमवार को एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी कम करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से भी बाजार का माहौल सकारात्मक है। स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा का असर बाजार पर कम होता दिख रहा है।

घरेलू स्तर पर दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल और बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने सोमवार को ऋणपत्रों के माध्‍यम से 16,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी।

इससे कंपनी के शेयरों में 4.68 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी भी बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसी) के नबीनगर और कांति स्थित 2 संयुक्त उपक्रमों में बीएचपीएचसी की पूरी हिस्सेदारी करीब 3,000 करोड़ रुपए में खरीदने की योजना को अमलीजामा पहना रही है।

कंपनी ने बताया है कि वह 1 माह के अंदर इस सौदे को पूरा कर सकती है। इस घोषणा से कंपनी के शेयरों में 4.33 फीसदी की भारी बढ़त रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या पाकिस्तान का मिटेगा नामोनिशान, युद्ध के हालातों में भारत के साथ हैं दुनिया के कौनसे देश

बिंदी हटाई, लगाए अल्लाहू अकबर के नारे, नहीं बच सकी पति की जान, बैसरन में ऐसे बरसीं गोलियां

रूस ने कर दिया खुलासा, Pakistan के खिलाफ कौनसा बड़ा एक्शन लेने वाला है भारत

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, कहा- पानी रोका तो युद्ध माना जाएगा

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अजित पवार बोले, पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पूरे भारत में भावनाएं उमड़ रही

मिट्टी में मिले 2 आतंकियों के घर, पहलगाम हमले में सामने आया था नाम

उत्तरी सिक्किम में भूस्खलन, एक हजार पर्यटक फंसे

LIVE: बांदीपोरा में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायुसेना का 'आक्रमण', एक्शन में दिखी नौसेना

अगला लेख