शेयर बाजार में चौथे दिन रही तेजी

Webdunia
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (18:15 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एक्सिस बैंक के शेयरों में रही तेजी और धातु, रिएल्टी तथा बैंकिंग समूह में हुई लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 91.71 अंक की तेजी में 33,880.25 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 22.90 अंक की तेजी में 10,402.25 अंक पर बंद हुआ।


एक्सिस बैंक की मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा का कार्यकाल तीन साल पहले ही दिसंबर 2018 में खत्म किए जाने की खबरों से बैंक के शेयरों में सर्वाधिक 5.43 प्रतिशत का उछाल रहा। बैंक के निदेशक मंडल ने श्रीमती शर्मा का नया कार्यकाल तीन साल से घटाकर सिर्फ सात महीने कर दिया है। श्रीमती शर्मा ने खुद ही निदेशक मंडल से अपना कार्यकाल घटाने का अनुरोध किया था।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने श्रीमती शर्मा को सीईओ बरकरार रखे जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। बैंक के शेयरों में रही तेजी के दम पर बैंकिंग समूह का सूचकांक भी 0.93 फीसदी बढ़त में रहा। उधर विदेशी बाजारों में भी माहौल सकारात्मक है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कार सहित कई उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती की बात की है, जिससे एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई है। अमेरिका और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच जिनपिंग का यह बयान निवेशकों के लिए राहतभरा साबित हुआ है।

उन्होंने कहा है कि विदेशी निवेशकों की चीन के बाजार पहुंच बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, वाहन क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के मालिकाना हक की सीमा बढ़ाई जाएगी और विदेशी कंपनियों के बौद्धिक संपदा की रक्षा की जाएगी। अमेरिका और चीन के बीच बौद्धिक संपदा को लेकर काफी तल्खी है और ऐसे समय में चीन के राष्ट्रपति का यह रुख शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रहा है।

वैश्विक तेजी के साथ सेंसेक्स की शुरुआत भी मजबूत हुई और यह बढ़त के साथ 33,880.11 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,949.98 अंक के उच्चतम और 33,813.30 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 33,8800.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में और 13 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10,412.90 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 10,424.85 अंक के उच्चतम और 10,381.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 10,402.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली कंपनियों में कम लिवाली हुई, जबकि छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गई।

बीएसई का मिडकैप 0.18 फीसदी यानी 30.70 अंक की तेजी में 16,653.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.02 फीसदी यानी 3.57 अंक की गिरावट में 17,947.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,840 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,430 में गिरावट और 1,274 में तेजी रही, जबकि 136 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख