मुनाफावसूली से थमी शेयर बाजार की उड़ान

Webdunia
मंगलवार, 5 जुलाई 2016 (17:23 IST)
मुंबई। ऊंचे दाम पर हुई मुनाफावसूली एवं वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों की छह कारोबारी दिवस की तेजी थम गई और ये करीब आधा फीसदी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.89 अंक यानी 0.41 प्रतिशत टूटकर 27,166.87 अंक पर रहा। सोमवार को यह 0.49 फीसदी उछलकर सवा आठ महीने के उच्चतम स्तर 27,278.76 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 34.75 अंक यानी 0.42 प्रतिशत लुढ़ककर 8,335.95 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स ने हरे निशान में 27,340.72 अंक पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 27,348.66 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों तथा निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली के दबाव में यह लुढ़ककर 27,127.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गिर गया। अंतत: कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के 27,278.76 अंक के मुकाबले 111.89 अंक कमजोर रहकर 27,166.87 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,370.70 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8,379.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,381.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8,319.95 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 34.75 अंक कमजोर रहकर 8,335.95 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में अधिकतर बाजार लाल निशान में ही रहे। जापान का निक्की 0.67 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.46 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 फीसदी गिर गया। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत लुढ़क गया।
 
बीएसई की छोटी एवं मंझौली कंपनियों में अपेक्षाकृत कम गिरावट रही। मिडकैप 9.94 अंक गिरकर 11,916.69 अंक पर तथा स्मॉलकैप 13.33 अंक टूटकर 11,992.51 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,893 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,281 कंपनियां फायदे में तथा 1,474 नुकसान में रहीं। 138 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1,535 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 646 बढ़त में तथा 829 गिरावट में रहे। 60 के शेयर अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज, ऐसा तो 8 साल का बच्चा भी नहीं करता

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

अगला लेख