पश्चिम एशिया में तनाव से Sensex 823 अंक फिसला, Nifty भी 25 हजार से नीचे आया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 जून 2025 (18:57 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 823 अंक लुढ़क गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,000 अंक से नीचे आ गया। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बाजार नुकसान में रहा। इसके साथ, पिछले छह कारोबारी सत्रों से निफ्टी में जारी तेजी थम गई। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाइटन, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 823.16 अंक यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,691.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 991.98 अंक तक का गोता लगा गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 253.20 अंक यानी 1.01 प्रतिशत टूटकर 24,888.20 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ, पिछले छह कारोबारी सत्रों से निफ्टी में जारी तेजी थम गई।
ALSO READ: RBI की मौद्रिक नीति के बाद Share bazaar में आई तेजी, Sensex 592 और Nifty 205 अंक उछला
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाइटन, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा शामिल हैं।
 
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार में गिरावट का रुख चौतरफा होता जा रहा है। मूल्यांकन संबंधी चिंताएं और पश्चिम एशिया में तनाव के कारण कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं।
ALSO READ: Share bazaar में लगातार तीसरे दिन भी रही गिरावट, Sensex 636 अंक टूटा, Nifty भी फिसला
उन्होंने कहा, अमेरिका, कई प्रमुख व्यापार साझेदारों पर एकतरफा शुल्क वृद्धि पर विचार कर रहा है। इससे भी अनिश्चितता बढ़ने की आशंका है। इस बारे में निर्णय अगले एक से दो सप्ताह के भीतर होने की संभावना है। मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.52 प्रतिशत टूटा, जबकि छोटी कंपनियों का बीएसई स्मॉलकैप 1.38 प्रतिशत नीचे आया। बीएसई में 2,729 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 1,282 शेयर लाभ में रहे। 140 शेयरों के भाव स्थिर रहे।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, इजराइल और ईरान के बीच नए सिरे से तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि समेत कई कारणों से बिकवाली हुई। इन घटनाक्रमों ने निवेशकों को अधिक सतर्क बना दिया है। इस बीच, 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
ALSO READ: पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में आई तेजी, Sensex 800 अंक से अधिक उछला, Nifty में भी बढ़त
विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग के शेयर में बृहस्पतिवार को बाजार खुलने से पहले (प्री-मार्केट) के कारोबार में करीब आठ प्रतिशत की गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 446.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत टूटकर 68.77 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 123.42 अंक के लाभ में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 37.15 की तेजी रही थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगे : जया बच्चन

iPhone 15 हुआ सस्ता, जानिए क्या 128 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत

Tsunami: हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी को घटाकर बदला परामर्श में

अब बगैर हेलमेट इंदौर में नहीं मिलेगा पेट्रोल, अस्‍पताल, मेडिकल केस में रहेगी छूट

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

अगला लेख