Budget से पहले Share Bazaar में बहार, Sensex 741 अंक उछला, Nifty भी 23500 के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (18:07 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 741 अंक उछला। कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था, जबकि एनएसई निफ्टी 23,500 का स्तर पार कर गया। लार्सन एंड टुब्रो के तीसरी तिमाही के अनुकूल परिणाम और आर्थिक समीक्षा से वृद्धि तेज करने वाला बजट आने का अनुमान लगने से बाजार को समर्थन मिला। शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,500.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 846.15 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 258.90 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 297.3 अंक तक चढ़ गया था।
ALSO READ: Share Bazaar में बहार, Sensex 631 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन तेजी
शुक्रवार को संसद में पेश की गई आर्थिक समीक्षा 2024-25 में अनुमान जताया गया है कि मजबूत बुनियाद, सूझबूझ वाली राजकोषीय मजबूती का खाका और निजी खपत बने रहने के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत रह सकती है। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ। बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग कंपनी का एकीकृत लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 3,359 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। नेस्ले के शेयर में भी 4.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4.94 प्रतिशत बढ़कर 688.01 करोड़ रुपए रहने की सूचना से कंपनी का शेयर चढ़ा।
ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 355 और Nifty 93 अंक चढ़ा
इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और मारुति भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे। पूरे जनवरी माह में बीएसई सेंसेक्स 638.44 अंक नुकसान में रहा जबकि निफ्टी में 136.4 अंक की गिरावट आई।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। वहीं चीन में शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में रहे थे।
ALSO READ: साल के पहले दिन Share Bazaar में तेजी, Sensex 368 अंक उछला, Nifty भी चढ़ा
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 4,582.95 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.64 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 226.85 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 86.40 अंक लाभ में रहा था। शनिवार को 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इस कारण शेयर बाजार शनिवार को खुले रहेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के मशहूर आई स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्टर से 29 लाख की ठगी, झांसा ऐसा कि डॉक्‍टर ने कर्ज लेकर ट्रांसफर कर दिए लाखों

मतदान से पहले AAP को बड़ा झटका, महरौली से विधायक यादव का इस्तीफा, लगाया सनसनीखेज आरोप

आर्थिक समीक्षा में EV पर कर छूट और नवीकरणीय ऊर्जा पर सब्सिडी देने का सुझाव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने देखे वर्ल्ड हेरिटेज स्पॉट, सोशल मीडिया पर बताया क्या और क्यों हैं खास, देखकर आप भी कह उठेंगे Wow..!

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, विदेश से कोई चिंगारी भड़काने का प्रयास नहीं हुआ

अगला लेख