Share Bazaar : शेयरों में खरीदारी से Sensex 226 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (17:03 IST)
Share Market Update : बैंकों और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी में 63 अंकों की तेजी रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 22.55 अंक बढ़कर 23,750.20 पर रहा था। 
 
बीएसई के 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 226.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 570.67 अंक उछलकर 79,043.15 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 23,813.40 पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share Market : 5 दिन से जारी गिरावट पर लगा विराम, Sensex 499 अंक उछला, Nifty भी चढ़ा
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी रही जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी एवं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए थे।
ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex 628 और Nifty 219 अंक उछला
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,376.67 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। सुस्त कारोबार में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर बंद हुआ था जबकि एनएसई निफ्टी 22.55 अंक बढ़कर 23,750.20 पर रहा था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक थे मनमोहन, आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी : PM मोदी

जानिए कैसे डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में भारत की डूबती अर्थव्यवस्था की नाव को लगाया था पार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

संभल का 'रहस्यलोक', बावड़ी की खुदाई से खुलेंगे बड़े राज

MP के मंत्री उदय प्रताप बोले- मैं 500 शिक्षकों को जानता हूं जो स्कूल नहीं जाते

सभी देखें

नवीनतम

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, शनिवार को होगी अंत्येष्टि

फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए कर रहे थे बुकिंग, 4 गिरफ्‍तार

LIVE: कांग्रेस मुख्‍यालय से शनिवार सुबह निकलेगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा

अमृतसर से था मनमोहन सिंह का विशेष रिश्ता, क्या कहते हैं लोग?

ममता मशीनरी और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से उछाल के साथ लिस्टेड

अगला लेख