Share Bazaar में लौटी तेजी, Sensex 341 अंक उछला, Nifty भी रहा बढ़त में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 17 मार्च 2025 (18:15 IST)
Share Market Update : वैश्विक बाजारों में तेजी और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार 5 दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स में 341 अंक और निफ्टी में करीब 112 अंक की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी भी 111.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 200.85 अंक की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर और निफ्टी 73.30 अंक गिरकर 22,397.20 अंक पर बंद हुआ था।
 
सेंसेक्स में 341 अंक और निफ्टी में करीब 112 अंक की तेजी दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 341.04 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 74,169.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 547.44 अंक उछलकर 74,376.35 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 111.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 अंक पर पहुंच गया।
ALSO READ: Share bazaar: मजबूत घरेलू और वैश्विक संकेतों के चलते Sensex और Nifty में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही। इसके उलट, आईटीसी, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
पिछले सप्ताह तगड़ी बिकवाली का सामना करने वाले इंडसइंड बैंक का शेयर भारतीय रिजर्व बैंक के आश्वासन के बाद 5.30 प्रतिशत तक उछलने के बाद 0.72 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ। शनिवार को रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त किया था कि निजी क्षेत्र के इस बैंक के पास पर्याप्त पूंजी उपलब्ध है।
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजित मिश्रा ने कहा, बाजार ने सप्ताह की शुरुआत आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ की। मजबूत वैश्विक संकेतों के साथ बैंकिंग एवं वित्तीय शेयरों में लिवाली होने से बाजार को समर्थन मिला।
ALSO READ: Share bazaar: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में Sensex 325 अंक चढ़ा, Nifty में रही बढ़त
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.77 प्रतिशत की तेजी रही जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्ज की गई। क्षेत्रवार सूचकांकों में से स्वास्थ्य देखभाल खंड में 1.12 प्रतिशत, जिंस खंड में 0.92 प्रतिशत, वित्तीय सेवा खंड में 0.83 प्रतिशत और बैंकिंग खंड में 0.71 प्रतिशत की बढ़त रही।
 
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, वैश्विक बाजारों में आशावादी रुख के कारण स्थानीय सूचकांकों में सुधार होने से बाजार तेजी से सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार करने लगे। हालांकि भारत सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी शुल्क नीतियों के अनिश्चित प्रभाव के कारण निवेशक कोई भी निर्णय लेने से पहले वैश्विक घटनाक्रमों पर नजर रखेंगे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।
ALSO READ: Share bazaar: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच Sensex 564 और Nifty 177 अंक चढ़ा
इस बीच, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जी, तेल और पेय पदार्थों जैसे विनिर्मित खाद्य पदार्थों के महंगा होने के कारण फरवरी में थोक मुद्रास्फीति मामूली रूप से बढ़कर 2.38 प्रतिशत हो गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 792.90 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। होली के मौके पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे।
 
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल 1.42 लाख करोड़ रुपए (16.5 अरब डॉलर) तक की निकासी की है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, स्वास्थ्य देखभाल और वित्तीय क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन के कारण बाजार में सकारात्मक कारोबारी सत्र देखने को मिला। हालांकि शुल्क अनिश्चितताओं के कारण घरेलू निवेशकों की भागीदारी कम होने से आने वाले समय में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
ALSO READ: Share bazaar में आई जोरदार तेजी, Sensex 1397 अंक चढ़ा, Nifty भी 378 अंक मजबूत
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.06 प्रतिशत उछलकर 71.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 200.85 अंक की गिरावट के साथ 73,828.91 अंक पर और निफ्टी 73.30 अंक गिरकर 22,397.20 अंक पर बंद हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत

पहलगाम आतंकी हमले का बड़ा बदला, ताबड़तोड़ एक्शन से घबराया पाकिस्तान, भारत का बड़ा वार

इमरान खान के साथ जेल में मेजर ने किया कुकर्म, सामने आया चौंकाने वाला सच

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते संकट को चीन कैसे देख रहा है?

सभी देखें

नवीनतम

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग करेंगे रूस की यात्रा, विक्ट्री डे परेड में होंगे शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Indore Weather News: इंदौर में अचानक बदला मौसम, आंधी के साथ तेज बारिश, कई जगह गिरे ओले

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

ECI ला रहा Super App, एक ही जगह मिलेगी 40 ऐप्स की सर्विस

वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, 24 घंटे पहले नौसेना प्रमुख भी मिले थे

अगला लेख