Share Bazaar में लगातार 5वें दिन तेजी, Sensex 557 अंक उछला, Nifty भी रहा बढ़त में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (17:33 IST)
Share Market Update : विदेशी कोषों की लिवाली और बैंक शेयरों में बढ़त के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 557 अंक और निफ्टी में 160 अंक की तेजी रही।  सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो लाभ में रहे। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 899.01 अंक बढ़कर 76,348.06 अंक और एनएसई निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 अंक पर रहा था।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 557.45 अंक यानी 0.73 प्रतिशत उछलकर 76,905.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 693.88 अंक बढ़कर 77,041.94 पर पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 159.75 अंक यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Bazaar में बहार, Sensex 899 अंक उछला, Nifty भी 23 हजार के पार
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस साल दो बार ब्याज दरों में कटौती की बात कही है। इससे घरेलू बाजार में आशावाद फिर से जग गया है। सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और जोमैटो लाभ में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,239.14 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजारों में लगातार सुधार के साथ कारोबारी सप्ताह खत्म हुआ। जोखिममुक्त दरों में कमी, डॉलर सूचकांक में सुधार और उभरते बाजारों में विदेशी निवेश आने के कारण तेजी का दौर बना।
ALSO READ: Share bazaar 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हुआ बंद, Sensex 1131 और Nifty 326 अंक चढ़ा
उन्होंने कहा कि इससे घरेलू बाजार में एक बार फिर आशावादी नजरिया देखने को मिल रहा है। इस कारोबारी सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 3,076.6 अंक यानी 4.16 प्रतिशत बढ़ा और एनएसई निफ्टी ने 953.2 अंक यानी 4.25 प्रतिशत की छलांग लगाई। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 2.05 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 1.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
 
बीएसई पर क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो तेल एवं गैस खंड में 2.25 प्रतिशत, उपयोगिता खंड में 2.11 प्रतिशत, दूरसंचार में 1.91 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 1.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु और धातु शेयर खंड गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बीएसई के 2,823 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,213 में गिरावट हुई।
ALSO READ: Share Market : Sensex ने लगाई 740 अंक की छलांग, Nifty में गिरावट पर लगा विराम
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 899.01 अंक बढ़कर 76,348.06 अंक और एनएसई निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 अंक पर रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

देश को बदनाम कर चुनाव नहीं जीता जा सकता, राहुल गांधी को CM फडणवीस ने दी ये सलाह

बेंगलुरु में DRDO विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला

TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ'ब्रायन और सागरिका घोष भी, पढ़िए क्या है मामला

विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी : मोहन यादव

PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

अगला लेख