Share Bazaar में बहार, Sensex 610 अंक उछला, Nifty भी रहा बढ़त में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (17:05 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 610 अंक चढ़कर 74,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी 22,500 अंक के ऊपर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम में कमी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से बाजार में मजबूती रही। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 254.65 अंक के लाभ में रहा था।
 
शुरुआती गिरावट से उबरते हुए, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 74,340.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 660.57 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 207.40 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी एक समय 219.15 अंक तक चढ़ गया था।
ALSO READ: Share Market : Sensex ने लगाई 740 अंक की छलांग, Nifty में गिरावट पर लगा विराम
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मास्युटिकल्स, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक में गिरावट रही।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कमजोर डॉलर सूचकांक के बीच कनाडा और मैक्सिको के वाहन विनिर्माताओं पर डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को लेकर नरम रुख के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयरों ने मजबूती दिखाई।
ALSO READ: Share bazaar: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच Sensex 564 और Nifty 177 अंक चढ़ा
नायर ने कहा कि मांग में नरमी के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और चीन में आगे आर्थिक प्रोत्साहन से प्रभावित होकर ऊर्जा और धातु क्षेत्रों में तेजी रही। छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.63 प्रतिशत और मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.65 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।
 
बीएसई में 3,007 शेयरों में तेजी आई, जबकि 989 नुकसान में रहे। 107 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-ला रुख रहा।
ALSO READ: Share bazaar में आई जोरदार तेजी, Sensex 1397 अंक चढ़ा, Nifty भी 378 अंक मजबूत
वॉल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत बढ़कर 69.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,895.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 254.65 अंक के लाभ में रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

भस्मक में हर घंटे डाला जा रहा Union Carbide का 180 किलोग्राम कचरा

यूपी के डीजीपी का खुलासा, महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा आतंकी

आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा NCW के समक्ष पेश

Honey Singh Concert in Indore: सिंगर हनी सिंह के कंसर्ट पर लटकी तलवार, पहले टैक्‍स भरो फिर इंदौर में गाओ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना की

अगला लेख