शेयर बाजार एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (18:24 IST)
मुंबई। कच्चे तेल में गिरावट तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को चौतरफा लिवाली रही और ये एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत रहे।


बीएसई का सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत यानी 322.65 अंक चढ़कर 34,142.15 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.04 प्रतिशत यानी 108.35 अंक की बढ़त में 10,491.0 अंक पर रहा। दोनों सूचकांकों का यह 15 फरवरी के बाद का अधिकतम बंद भाव है।

टाटा मोटर्स ने 1,500 करोड़ रुपए के हाइब्रिड सिक्यूरिटी बांड जारी करने की घोषणा की है। इससे उसके शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा सवा छह प्रतिशत उछल गए। दवा कंपनी सनफार्मा के गुजरात के हलोल संयंत्र में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासक के ऑडिट में सिर्फ तीन खामियां पाए जाने की खबर से इसके शेयर भी पांच फीसदी से ज्यादा चढ़े।

सेंसेक्स 12.50 अंक चढ़कर 33,832 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। इसके बाद इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,167.60 अंक के बीच कारोबार के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह अंतत: 322.65 अंक की तेजी में 34,142.15 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा लिवाली के कारण बीएसई के सभी 20 समूह हरे निशान में रहे।

बीएसई में कुल 2,884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,899 के शेयरों में लिवाली और 831 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि 154 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास दिग्गज कंपनियों की तुलना में अधिक रहा। बीएसई का मिडकैप 1.47 प्रतिशत चढ़कर 16,562.03 अंक पर और स्मॉलकैप 1.54 प्रतिशत की बढ़त में 17,996.22 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 25.60 अंक की मजबूती के साथ 10,408.10 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,396.65 अंक और उच्चतम स्तर 10,499.10 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक 108.35 अंक की बढ़त में 10,491.05 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर हरे और शेष सात के लाल निशान में रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ड्रोन और मिसाइल हमले, 12 लोगों की मौत, अब तक का सबसे बड़ा हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

अगला लेख