लिवाली से शेयर बाजार में रौनक

Webdunia
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (17:38 IST)
मुंबई। टेक, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की बड़ी तथा दिग्गज कंपनियों में निवेशकों की जोरदार लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।


बीएसई का सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत यानी 160.69 अंक चढ़कर 1 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.40 फीसदी यानी 41.50 अंक की तेजी के साथ 10,458.65 अंक पर रहा जो 28 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

बाजार की तेजी में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इनके शेयर क्रमश: 4.04 प्रतिशत और 3.41 प्रतिशत चढ़े। बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी रही। एक्सिस बैंक के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़े। हालांकि सिगरेट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी और वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार की तेजी सीमित रही।

सेंसेक्स 47.11 अंक की बढ़त में 33,987.55 अंक पर खुला। एकदम शुरुआती कारोबार में ही चंद मिनटों के लिए यह लाल निशान में 33,924.88 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन इसके बाद इसने वापसी की और पूरे दिन हरे निशान में रहा। एक समय 34,177.44 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 160.69 अंक ऊपर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी और शेष 14 में गिरावट रहीं। निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट में 10,417.15 अंक पर खुला। करोबार के दौरान इसका निचला स्तर 10,395.25 अंक और उच्चतम स्तर 10,469.90 अंक दर्ज किया गया।

अंत में बुधवार की तुलना में 41.50 अंक ऊपर यह 10,458.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां लाल और शेष 23 हरे निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे।

बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत टूटकर 16,600.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,934.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,817 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,524 के शेयर मजबूती के साथ और 1,139 के लाल निशान में रहे, जबकि 154 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

पाकिस्तान में भारतीय मछुआरे की मौत, श्रीलंका ने 11 पकड़े

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस के 2 और घटकों ने अलगाववाद त्यागा : अमित शाह

अगला लेख