लिवाली से शेयर बाजार में रौनक

Webdunia
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (17:38 IST)
मुंबई। टेक, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की बड़ी तथा दिग्गज कंपनियों में निवेशकों की जोरदार लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।


बीएसई का सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत यानी 160.69 अंक चढ़कर 1 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.40 फीसदी यानी 41.50 अंक की तेजी के साथ 10,458.65 अंक पर रहा जो 28 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

बाजार की तेजी में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इनके शेयर क्रमश: 4.04 प्रतिशत और 3.41 प्रतिशत चढ़े। बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी रही। एक्सिस बैंक के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़े। हालांकि सिगरेट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी और वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार की तेजी सीमित रही।

सेंसेक्स 47.11 अंक की बढ़त में 33,987.55 अंक पर खुला। एकदम शुरुआती कारोबार में ही चंद मिनटों के लिए यह लाल निशान में 33,924.88 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन इसके बाद इसने वापसी की और पूरे दिन हरे निशान में रहा। एक समय 34,177.44 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 160.69 अंक ऊपर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी और शेष 14 में गिरावट रहीं। निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट में 10,417.15 अंक पर खुला। करोबार के दौरान इसका निचला स्तर 10,395.25 अंक और उच्चतम स्तर 10,469.90 अंक दर्ज किया गया।

अंत में बुधवार की तुलना में 41.50 अंक ऊपर यह 10,458.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां लाल और शेष 23 हरे निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे।

बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत टूटकर 16,600.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,934.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,817 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,524 के शेयर मजबूती के साथ और 1,139 के लाल निशान में रहे, जबकि 154 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख