लिवाली से शेयर बाजार में रौनक

Webdunia
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (17:38 IST)
मुंबई। टेक, बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की बड़ी तथा दिग्गज कंपनियों में निवेशकों की जोरदार लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।


बीएसई का सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत यानी 160.69 अंक चढ़कर 1 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.40 फीसदी यानी 41.50 अंक की तेजी के साथ 10,458.65 अंक पर रहा जो 28 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

बाजार की तेजी में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस का सबसे ज्यादा योगदान रहा। इनके शेयर क्रमश: 4.04 प्रतिशत और 3.41 प्रतिशत चढ़े। बैंकिंग सेक्टर में भी तेजी रही। एक्सिस बैंक के शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़े। हालांकि सिगरेट के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी और वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में हुई बिकवाली से बाजार की तेजी सीमित रही।

सेंसेक्स 47.11 अंक की बढ़त में 33,987.55 अंक पर खुला। एकदम शुरुआती कारोबार में ही चंद मिनटों के लिए यह लाल निशान में 33,924.88 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन इसके बाद इसने वापसी की और पूरे दिन हरे निशान में रहा। एक समय 34,177.44 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 160.69 अंक ऊपर 34,101.13 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी और शेष 14 में गिरावट रहीं। निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट में 10,417.15 अंक पर खुला। करोबार के दौरान इसका निचला स्तर 10,395.25 अंक और उच्चतम स्तर 10,469.90 अंक दर्ज किया गया।

अंत में बुधवार की तुलना में 41.50 अंक ऊपर यह 10,458.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां लाल और शेष 23 हरे निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे।

बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत टूटकर 16,600.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,934.83 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,817 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,524 के शेयर मजबूती के साथ और 1,139 के लाल निशान में रहे, जबकि 154 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, दिग्विजय के भाई को कांग्रेस का नोटिस

योगी आदित्यनाथ बोले, पाकिस्तानियों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस की ताकत क्या है?

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ, पाकिस्तान में घुसकर मारा, रावलपिंडी तक भारतीय सेना की धमक

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

अगला लेख