सेंसेक्स 8 महीने से अधिक की ऊंचाई पर

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (17:09 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों की तेजी से अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के बल पर सोमवार को  घरेलू शेयर बाजारों में आधी फीसदी की तेजी रही और सेंसेक्स सवा 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 133.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत मजबूत  होकर 27,278.76 अंक पर पहुंच गया। यह पिछले साल 26 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर  है। सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबारी दिवस तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का  निफ्टी भी 42.35 अंक अर्थात 0.51 फीसदी की बढ़त लेकर 8,370.70 अंक पर पहुंच गया।
 
कारोबार की शुरुआत में एशियाई बाजारों से समर्थन पाकर सेंसेक्स पिछले दिवस के स्तर  27,144.91 अंक के मुकाबले करीब 170 अंक मजबूत होकर 27,314.44 अंक पर खुला। 
 
अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के दम पर यह बढ़ता हुआ दिवस के उच्चतम स्तर  27,385.66 अंक तक पहुंचा। कारोबार के दौरान यह दिवस के न्यूनतम स्तर 27,251.06 अंक  तक गिरा और अंतत: पिछले दिवस के मुकाबले 133.85 अंक बढ़त में रहकर 27,278.76 अंक  पर बंद हुआ।
 
एनएसई का निफ्टी पिछले दिवस के 8,328.35 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8,376.75  अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,398.45 अंक के उच्चतम स्तर एवं 8,364.70 अंक  के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 42.35 अंक मजबूत रहकर 8,370.70 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में भी सोमवार को सामान्यत: तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की  0.60 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.40 फीसदी और  चीन का शंघाई कंपोजिट 1.90 फीसदी मजबूत हो गया। यूरोपीय बाजारों में हालांकि गिरावट  रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 फीसदी की गिरावट में रहा।
 
बीएसई की छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.58  फीसदी बढ़कर 11,926.63 अंक पर तथा स्मालकैप 1.01 प्रतिशत तेज रहकर 12,005.84  अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,885 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1,724 कंपनियों के शेयरों में तेजी  आई। 1,016 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जबकि 145 कंपनियों के शेयरों में कोई  बदलाव नहीं हुआ।
 
एनएसई में कुल 1,482 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 961 बढ़त में तथा 457  गिरावट में रहे। 64 कंपनियों के शेयरों में टिकाव रहा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी मंत्री ने बताया, कब हमला करेगा भारत?

LIVE: लगातार छठे दिन भी पाक ने LoC पर की फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब

एक ग्रह पर जीवन होने के संकेत, जानिए पृथ्वी से कितना दूर है यह Planet

कोलकाता के होटल में भीषण आग, कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान, 14 की मौत

इंद्रेश कुमार की मुसलमानों से अपील, आतंकियों के जनाजे में न जाएं, दफनाने की जगह भी न दें

अगला लेख