विशाल मेगा मार्ट का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, बड़े निवेशकों से जुटाए 2,400 करोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (11:39 IST)
Vishal mega mart IPO : सुपरमार्केट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ बुधवार सुबह खुल गया। कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 2,400 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, इनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33 प्रतिशत थी।
 
बीएसई की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के अनुसार, बड़े (एंकर) निवेशकों में जिन कंपनियों को शेयर आवंटित किए गए, उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं।
 
विशाल मेगा मार्ट ने 89 कोषों को 78 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी छोर भी है। इससे लेन-देन का आकार 2,400 करोड़ रुपए हो जाता है। विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे। साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है।
 
विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को अभिदान के लिए खुला और 13 दिसंबर को समाप्त होगा। इसके लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया गया है। प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है। इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
 
इन आईपीओं पर भी आज नजर : विशाल मेगा मार्ट के साथ ही आज डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ भी खुला है। महाराष्ट्र स्थित हेल्थकेयर सॉल्यूशंस कंपनी का आईपीओ 12-16 दिसंबर के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक बोली आज से शुरू हो गई। साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ भी आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पर्पल यूनाइटेड सेल्स और सुप्रीम फैसिलिटी का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के आज खुला है। 
डिस्क्लेमर : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Sunil Pal kidnapping case : क्या है कॉमेडियन सुनील पाल किडनेपिंग की पूरी कहानी, वायरल ऑडियो से मची सनसनी

क्या खारिज हो जाएगा जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का ऐतिहासिक नोटिस?

Marriage : 3 करोड़ की डिमांड, 1.20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर वायरल, 34 साल के AI इंजीनियर का सुसाइड, हिलाकर रख देगी दर्दनाक कहानी

ये 140 करोड़ लोगों का देश है, सोच समझकर बोलना मोहम्‍मद युनूस, ममता दीदी की बांग्‍लादेश को चेतावनी

कब्र खोदकर निकालते हैं लाश और पिलाते हैं सिगरेट, टोराजा जनजाति की अनोखी परंपराएं जान कर कांप जाएगी आपकी रूह

सभी देखें

नवीनतम

ये हैं 2024 में बॉलीवुड के सबसे चर्चित विवाह: शादी के बंधन में बंधे ये सितारे

जयंती पर मोदी ने दी प्रणब दा को श्रद्धांजलि, बताया अपनी तरह की अनूठी हस्ती

200 टन सोना, 7 साल के बजट के बराबर दौलत, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं बशर अल असद

LIVE: अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Share bazaar: उतार चढ़ावभरे कारोबार के बीच Sensex और Nifty में बढ़त दर्ज

अगला लेख