Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डायबिटीज रेसिपी : शुगर फ्री पिंडखजूर के रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें sugar free desserts for diabetics
सामग्री : 
500 ग्राम पिंडखजूर, 1 कटोरी ‍सिंकी और पिसी हुई तिल, दो बड़े चम्मच ताजी मलाई, 1 कप काजू, बादाम, पिस्ते की कतरन तथा थोड़ी-सी खसखस। 
 
विधि : 
सबसे पहले पिंडखजूर की गुठली निकालकर टुकड़े-टुकड़े कर लें। अब कड़ाही में मलाई गरम करके उसमें पिंडखजूर के टुकड़े डालें व हिलाती रहें। पिंडखजूर गल जाने पर उसमें पिसी हुई तिल, मेवे की कतरन डालकर गैस बंद कर दें। इस मिश्रण को एक थाली में लेकर अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 बड़े-बड़े रोल बना लें।
 
अब एक थाली में थोड़ी-सी खसखस फैला दें। फिर बने हुए रोल को खसखस पर लपेटें और एक प्लास्टिक शीट में लपेटकर फ्रिज में रख दें। 2-3 घंटे बाद बाहर निकाल कर शीट हटा दें व चाकू से मनचाहे आकार में पीसेस काट लें।

यह मिठाई खाने में लाजवाब और कई दिनों तक खराब नहीं होती है। साथ ही मधुमेह रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन 5 तरीकों से नारियल तेल करें इस्तेमाल और पाएं करिश्माई फायदे