Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सर्दियों में सेहत बनाएगा यह खास व्यंजन, पढ़ें मीठी घुघरी बनाने की आसान विधि

हमें फॉलो करें सर्दियों में सेहत बनाएगा यह खास व्यंजन, पढ़ें मीठी घुघरी बनाने की आसान विधि
Ghugri recipe
सर्दियों में मौसम में खास तौर पर खाया जाने वाला यह मीठा व्यंजन ghunghari अधिकतर घरों में बनाया है। यह व्यंजन न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि ठंड के दिनों में यह सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। यहां पढ़ें एकदम आसान विधि- 
 
सामग्री :
500 ग्राम गेहूं (शरबती), एक कटोरी नारियल का बूरा, 100 ग्राम गेहूं का सिंका हुआ आटा, देशी घी, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, चुटकी मीठा सोडा, एक छोटा चम्मच सिंकी हुई तिल, स्वादानुसार गुड़, ऊपर से सजाने के लिए काजू।
 
विधि : 
सबसे पहले गेहूं को साफ करके 2 घंटे के लिए गला कर रख दें। तत्पश्चात गेहूं को धो लें और उसके छिलके निकाल लें। अब इन्हें कुकर में डालें। उसमें एक चुटकी मीठा सोडा और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 2-3 सीटी लेकर पका लें।
 
अब एक अलग बर्तन में गुड़ की 2 तार की चाशनी बना लें। कुकर ठंडा होने पर पके हुए गेहूं गुड़ की चाशनी में डाल दें और अच्छी तरह हिलाएं। अब ऊपर से इलायची, तिल, सिंका आटा, नारियल का बूरा डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। तैयार गेहूं-गुड़ की घुघरी के ऊपर काजू बिखेर कर, घी डालें और गरमा-गरम सेहतमंद घुघरी सर्व करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Walnut Benefits : पानी में भीगे हुए अखरोट खाकर इन 5 बीमारियों को करें कंट्रोल