विधि : सबसे पहले धीमी आंच पर दूध को पकने के लिए रख दें। जब दूध गाढ़ा होने लगे तब उसमें शक्कर, कस्टर्ड पावडर, मावा व केसर पीसकर डाल दें।
दस-पंद्रह मिनट तक चला कर आंच से उतार लें। अब उसमें रसगुल्ले डाल दें। चम्मच से हल्के हाथ से हिलाएं ताकि रसगुल्ले टूटे नहीं। तत्पश्चात चारौली, बादाम-पिस्ता की कतरन एवं इलायची पावडर डालकर मिक्स करके ठंडा होने पर सर्व करें।