Biodata Maker

भारत पाकिस्तान मैच से पहले आ गया है 'मौका-मौका' वाला मजेदार ऐड (वीडियो)

Webdunia
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (21:44 IST)
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 विश्वकप में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है। पाकिस्तान कुल वनडे मैचों में भले ही भारत से ज्यादा जीता हो लेकिन वनडे विश्वकप में पूरे 7 मुकाबले हारा है।

वनडे विश्वकप 2015 से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने इस थीम पर एक बहुत जबरदस्त एड बनाया था जो आज भी बहुत लोकप्रिय हुआ है। एक पाकिस्तानी आदमी घर पर पटाखे लेकर आता है यह सोचकर कि आज पाकिस्तान भारत से मैच जीतेगा। लेकिन 92 में भारत से हार मिलती है।

धीरे धीरे वह बड़ा होता है उसकी शादी होती है, उसका बच्चा होता है लेकिन पाकिस्तान की जीत में पटाखे फूटने की ख्वाइश ख्वाइश ही रह जाती है। उस ही अभिनेता को मुख्य भूमिका में रखकर टी-20 विश्वकप 2021 से पहले मौका मौका एड आया है।

इस बार यह आदमी टीवी खरीदने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर जाता है। वह दुकान के मालिक सरदार जी को बताता है कि इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर और विकेटकीपर रिजवान दुबई में ऐसे छक्के मारेंगे कि दिल्ली में गूंज जाएगी।

इस पर सरदार जी उनको एक के बदले दूसरा टीवी देता है। सरदार जी कहते हैं कि पिछले 5 टी-20 विश्वकप में आप हमसे हार रहे हो तो इस बार क्या ही हो सकता है। इस कारण वह उनको फोड़ने के लिए एक टीवी अतिरिक्त दे रहे हैं।

दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच क्रिकेट कई बार कड़वे आपसी रिश्तों की भेंट चढ़ा है। दोनों मुल्क कई समय से द्विपक्षीय या त्रिकोणीय श्रंखला का हिस्सा नहीं है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हो ही जाता है। 
 
साल 2020 एक ऐसा साल रहा जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी क्रिकेट मैच नहीं हो सका, न ही वनडे मैच न ही टी-20 मैच । कोरोना के आने से पहले भारत का पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना थी क्योंकि  2020 टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना था जो साल 2021 के लिए स्थगित हो गया।अब यह संयुक्त अरब अमीरात मे खेला जाएगा। 
 
संयुक्त अरब अमीरात एक तरह से पाकिस्तान का घरेलू मैदान है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहती तो यूएई में पाकिस्तान उनसे क्रिकेट खेलता है। वहीं आईसीसी ने भारत को इस टी-20 विश्वकप का मेजबान माना है भले ही मैच यूएई में खेले जा रहे हों। अब देखना होगा कि कौन सा मेजबान किस पर भारी पड़ता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख