Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत के खुमार में ज्यादा मत डूब जाना, बाबर ने दी पाक खिलाड़ियों को नसीहत (वीडियो)

हमें फॉलो करें जीत के खुमार में ज्यादा मत डूब जाना, बाबर ने दी पाक खिलाड़ियों को नसीहत (वीडियो)
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (21:12 IST)
दुबई /कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मिसबाह उल हक समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें।भारत के खिलाफ दस विकेट से जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने विश्व कप में 12 मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ दिया।

जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर ने खिलाड़ियों से कहा ,‘‘ जश्न मनाइये । होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है।’’उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे। हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं। यह भूलना नहीं है।’’

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये।
webdunia

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’’मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया।

उन्होंने कहा ,‘‘ अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है।’’वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है। उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है। हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं । हमें मेहनत करनी होगी।’’

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा ,‘‘ हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया। अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है । जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है।’’
webdunia

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी ।उन्होंने कहा ,‘‘ भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है । शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो ।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2022:7000 करोड़ रुपए की बोली में राजीव गोयनका को मिली लखनऊ की टीम, CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद टीम