IPL गया टी-20 विश्वकप आया, नहीं गया बर्थडे ब्वाए डेविड वॉर्नर का बुरा फॉर्म

Webdunia
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (14:59 IST)
आज डेविड वार्नर अपना जन्मदिन मना रहे है लेकिन साल 2015 के वनडे विश्वकप विजेता टीम के सदस्य के लिए यह साल काफी खराब गया है। साल के शुरुआत में उन्होंने सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट ना चाहते हुए भी खेला जिसमें उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा।
 
इसके बाद साल 2021 का आखिरी हिस्सा भी उनके पक्ष में नहीं जा रहा है। पहले आईपीएल 2021 और अब टी-20 विश्वकप 2021, डेविड वॉर्नर का फॉर्म है कि सुधरने का नाम ही नहींं ले रहा है। 
 
आईपीएल का दूसरा भाग जब से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचा है तब से तो उनका बल्ला जैसे रुक सा गया है। उन्होंने 2 मैचों में  सिर्फ 2 रन बनाए और इसके बाद टीम से भी जगह गंवा दी। 
 
उनका यह बुरा फॉर्म टी-20 विश्वकप में भी जारी रहा। भारत से हुए अभ्यास मैच में वह कुछ खास किए बिना पवैलियन लौट गए। फिर भी ऑस्ट्रेलिया को यह उम्मीद थी कि वह सुपर 12 मुकाबलों में अपना दम दिखाएंगे लेकिन उनकी टीम को निराशा ही हाथ लगी।
 
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाए और रबाड़ा के हाथों आउट हो गए। अब यह देखना होगा कि कप्तान ऐरन फिंच कब तक उनको मौका देते हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगल मैच श्रीलंका से होने वाला है और डेविड वॉर्नर स्पिनरों पर ज्यादा अच्छे खेल के लिए नहीं जाने जाते। 
 
इसके अलावा यूएई की पिचें भी काफी धीमी होती जा रही है और बल्लेबाजी मुश्किल। अब देखना होगा कि क्या डेविड फॉर्म में वापसी कर पाते है या नहीं।

वार्नर ने सितंबर 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिये कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। वह चोट, विश्राम और कार्यक्रम के एक दूसरे के साथ पड़ने के कारण चार श्रृंखलाओं के अंतिम 14 मैचों में नहीं खेल सके थे। वह विश्राम करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कैरेबियाई और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गये थे। 
 
3 सत्र में रह चुके हैं ओरेंज कैप होल्डर
 
डेविड वॉर्नर तीन बार आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर यानि की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2015, साल 2017 और साल 2019 में उन्होंने अपने सिर पर ऑरेंज कैप पहली। 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए। साल 2017 में उन्होंने 641 रन बनाए और साल 2019 में 692 रन बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख