पाकिस्तान ने भारत को पहली बार टी-20 विश्वकप में 10 विकेट से मात दी थी। लेकिन अब भारत को टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली जीत की दरकार है।
टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता है भारत
साल 2007 में भारत पहली बार टी-20 विश्वकप विजेता बनी थी और उस टूर्नामेंट मेंं भारत सिर्फ न्यूजीलैंड से एक मात्र मैच हारा था जो लीग मैचों के दौरान खेला गया था। इसके बाद साल 2016 में भी न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के मैदान पर धूल चटा दी थी।
हालांकि भारत पाकिस्तान से टी-20 विश्वकप में कभी नहीं हारा था तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत में हार गया। लेकिन न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता तो शायद इस बार जीत जाए और टूर्नामेंट में एक नए जोश के साथ आगे बढ़े।
18 साल पहले भारत जीत पाया है आईसीसी टूर्नामेंट का कोई मैच
हाल ही में न्यूजीलैड ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 8 विकेट से मात देकर आईसीसी मेस अपने नाम की थी। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में हराया है।
आखिरी बार जब भारत न्यूजीलैंड से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीता था तो वह था साल 2003। इस विश्वकप में भारत के कप्तान सौरव गांगुली थे और न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग। तब से लेकर अब तक भारत किसी आईसीसी मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है।
2019 के सेमीफाइनल में केन भारी पड़े कोहली पर
रवींद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका क्रिकेट विश्वकप 2019 में सफर भी समाप्त हो गया था। न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा था।
बारिश से बाधित इस सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया तथा जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाए रखा।
भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी 4 विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिए और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49.3 ओवर में 221 रन पर सिमटा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में मामला बराबर
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड एक दम बराबरी पर खड़े हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही 8-8 जीत के साथ बराबरी पर खड़े हैं। इसका मतलब यह है दोनों ही टीम बराबरी पर खड़ी है। भारत की इन 8 जीतों में से आखिरी 5 टी-20 में से आई हैं। यह 5 टी-20 मैचों की सीरीज भारत ने साल 2020 में न्यूजीलैंड में ही खेली थी जिसमें भारत दो बार सुपर ओवर में जीता था।