Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौटे डिकॉक, घुटने पर बैठकर किया Black Lives Matter का समर्थन

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीकी टीम में लौटे डिकॉक, घुटने पर बैठकर किया Black Lives Matter का समर्थन
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (16:39 IST)
शारजाह:नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में एक घुटने के बल बैठने के सांकेतिक समर्थन से इनकार करने के कारण पिछले मैच से हटने वाले क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में शनिवार को मैदान पर उतरे। डिकॉक ने गुरुवार को बयान जारी करके टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए खुद का उपलब्ध रखा था। उन्होंने कहा था कि अगर उनके घुटने के बल बैठने से दूसरों को शिक्षित करने में मदद मिलती है तो उन्हें ऐसा करने में दिक्कत नहीं है।

डिकॉक ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले ऐसा नहीं करने पर उन्हें नस्लवादी कहा गया, जिससे उन्हें काफी पीड़ा पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच आठ विकेट से जीता था। श्रीलंका से मैच से पहले उन्होंने अपने घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन भी किया।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को निर्देशित किया था कि वह मैच शुरु होने से पहले 3 में से किसी एक शारीरिक भंगिमा से ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का हिस्सा बनें। डिकॉक ने यह करने से मना कर खुद को वेस्टइंडीज से होने वाले मैच से अलग कर लिया था।

क्विंटन डि कॉक की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ रीजा हैंड्रिक्स को शामिल किया गया था। रीजा ने 30 गेंद में 39 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था। उनको भी आज श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के 13वें मैच में शनिवार को टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पिछले मैच में खुद को अनुपलब्ध रखने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीकाई टीम में वापसी की है। हेनरिक क्लासेन को बाहर बैठाया गया है। वहीं श्रीलंका वही टीम के साथ खेल रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रैसी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबादा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'और कोई हुकुम पाकिस्तान'? टी-20 विश्व कप में 19 गेंदों में 7 छक्के जड़ने के बाद आसिफ ने पूछा