Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20 World Cup सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें T20 World Cup सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
, बुधवार, 9 नवंबर 2022 (13:04 IST)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर लिया।

दोनों टीमों की एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह इस्तेमाल की गई विकेट है, इस पर ज्यादा घास नहीं है। हम बदलती परिस्थितियों का जल्दी आंकल करने की कोशिश करेंगे। योजनाओं पर टिके रहना जरूरी है।”

दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। हम शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और उन पर दबाव डालेंगे। टीम में कोई बदलाव नहीं है। हमने अपने पहले दो मैच गंवाए लेकिन जिस तरह से टीम पिछले तीन मैचों में खेली है, हम एक टीम के रूप में आश्वस्त हैं और हम उस गति को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। न्यूजीलैंड के पास गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, हम शांत रहने और स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश करेंगे।”

पाकिस्तान का सेमीफाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा लेकिन न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड को हराकर ग्रुप एक में शीर्ष पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई।

यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उसने पिछले चार विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाया। न्यूजीलैंड की टीम ने सात वर्षों में तीन विश्वकप फाइनल (2015 और 2019 में वनडे और 2021 में टी20) गंवाए हैं।
न्यूजीलैंड एकादश : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान एकादश : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक होने वाले हैं जुदा, टेनिस स्टार ने यह लिखा