Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

कप्तान केन की धीमी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 200 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Australia
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:11 IST)
फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे की जबरदस्त शुरुआत के बदौलत न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में 200 रन बना लिए। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ने ही 23 रनों पर 23 गेंदो की धीमी पारी खेली।सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली।  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह योजना उन पर ही उलटी पड़ गई। ऐलेन ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को चार ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया। जॉश हेज़लवुड ने हालांकि पांचवें ओवर में उन्हें आउट करके रनों की रफ्तार कुछ हद तक कम की।
webdunia

कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर डेवन कॉनवे के साथ 69 रन की साझेदारी की और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। ग्लेन फ़िलिप्स (12) भी कुछ देर बाद हेज़लवुड का शिकार हुए जबकि दूसरे छोर से कॉनवे ने अपना सातवां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 92 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न्यूज़ीलैंड को 200/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये हेज़लवुड ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि एडम ज़ैम्पा ने 39 रन देकर एक विकेट निकाला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी, यह चोटिल बल्लेबाज हुआ फिट