T20 World Cup: पाकिस्तान, बांग्लादेश को वॉर्म अप मैचों में मिली करारी हार

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (17:28 IST)
इंग्लैंड ने मध्यक्रम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 के वर्षाबाधित अभ्यास मैच में सोमवार को छह विकेट से मात दी।पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 19 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने 26 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स के क्रमशः एक और नौ रन पर आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और लायम लिविंग्सटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। स्टोक्स ने 18 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 36 रन बनाये जबकि लिविंग्सटन ने 16 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 28 रन की पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद हैरी ब्रूक और सैम करन ने विस्फोटक पारियां खेलकर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया। ब्रूक ने 24 गेंदों पर दो चौकों और चार चक्कों की बदौलत नाबाद 45 रन बनाये, जबकि सैम करन ने 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली।

लिविंग्सटन के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 10.3 ओवर में 104 रन था, लेकिन ब्रूक-करन ने 26 गेंदों पर 59 रन की विस्फोटक साझेदारी करके 14.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। शान मसूद ने 22 गेंदों पर सात चौकों सहित 39 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम इसका फायदा नहीं उठा सका। इफ्तिखार अहमद ने 22(18), शादाब खान ने 14(14) जबकि आसिफ अली ने 14(12) रन का योगदान दिया। अंत में मोहम्मद वसीम जूनियर ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 26 रन बनाये और पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और राइली रूसो (54 नाबाद) के अर्द्धशतक से न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप 2022 के एकतरफा अभ्यास मैच में सोमवार को नौ विकेट से मात दी।

न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 99 रन का लक्ष्य 11.2 ओवर में हासिल कर लिया।

प्रोटियाज के कप्तान डेविड मिलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और गेंदबाजों ने उन्हें निराश नहीं किया। केशव महाराज ने तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। वेन पार्नेल और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट लिये जबकि एडेन मार्करम और कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट निकालकर कीवी टीम को 98 रन पर समेट दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य तक पहुंचने के लिये रीज़ा हेंड्रिक्स (27) का विकेट गंवाया। राइली रूसो ने 32 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के के साथ 54 रन बनाये और 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। एडेन मार्करम 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

अगला लेख