बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर पाकिस्तान पहुंचा T20 World Cup के सेमीफाइनल में

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2022 (13:06 IST)
टी-20 विश्वकप में अपने पहले दो मैच हारकर सेमीफाइनल की उम्मीद छोड़ चुके पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की हार की लाइफ लाइन का भरपूर फायदा उठाया और एडिलेड में बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर  अंतिम 4 में जगह बनाई।

शाहीन शाह अफरीदी (22/4) की शानदार गेंदबाजी और मोहम्मद हारिस के विस्फोटक 31 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में बंगलादेश को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बंगलादेश ने ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान को 128 रन का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 11 गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद यह मैच मूल रूप से क्वार्टरफाइनल बन गया था और इसे जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना तय था।

शाहीन ने इस महत्वपूर्ण मैच में अपनी लय हासिल करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट लिये और बंगलादेश को 127 रन पर रोक दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब हारिस बल्लेबाजी करने आए तो पाकिस्तान को 52 गेंदों पर 67 रनों की आवश्यकता थी। हारिस ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के साथ 31 रन बनाकर अपनी टीम के लिये सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान कर दिया।पाकिस्तान इस जीत के साथ भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप-2 की दूसरी टीम बन गई है।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और लिटन दास (10) का विकेट जल्दी गंवाने के साथ पारी को सहजता के साथ आगे बढ़ाया। नजमुल हसन शान्तो और सौम्य सरकार ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। शान्तो ने 48 गेंदों पर सात चौकों के साथ 54 रन बनाये जबकि सौम्य सरकार ने 17 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। शान्तो-सौम्य इस साझेदारी के साथ बंगलादेश को बड़े स्कोर की ओर लेकर बढ़ रहे थे, लेकिन शादाब ने 11वें ओवर में सौम्य और कप्तान शाकिब अल-हसन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया।

यहां से बंगलादेश के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अफीफ हुसैन ने हालांकि 20 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाये, लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और बंगलादेश 127/8 के स्कोर पर सीमित रह गई।

शाहीन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि शादाब ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदे खेलकर 57 रनों की साझेदारी बनायी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की अच्छी साझेदारी से उसकी मैच में मजबूत स्थिति बन गयी। बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में पहली बार दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 33 गेंदों पर 25 रन बनाये, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 32 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया।

अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे हारिस ने टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने पर पारी को संभाला। उन्होंने मोहम्मद नवाज़ (04) के साथ तीसरे विकेट के लिये 31 रन की साझेदारी की, जबकि शान मसूद (24 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिये 29 रन जोड़े। शाकिब अल-हसन ने 17वें ओवर में हारिस को पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद शान ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर विजयी रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

अब ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, दोनों टीमें सेमीफाइनल में किस टीम से सामना करेंगी यह भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्धारित करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख